देश को सबसे ज्यादा मेडल दिलाने वाले हरियाणा प्रदेश में कई खेल स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहें है. झज्जर जिले के गांव बहु में बना खेल स्टेडियम भी बदहाल है. ये स्टेडियम 10 साल पहले 35 लाख की लागत से बनाया गया था. आज इस स्टेडियम को बने 10 साल से ज्यादा हो गए है, लेकिन इसकी लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते ये स्टेडियम अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. इस स्टेडियम में जिले के 16 गांवों के युवा अपना अभ्यास कर अपना भाग्य आजमा रहे है. पिछले 10 सालों में करीब 30 युवा इसी स्टेडियम में अभ्यास कर आर्मी में अपनी सेवाएं दें रहें है.
स्टेडियम की चारदीवारी जगह-जगह से टूट चुकी है, जिसके चलते आवारा पशु अंदर स्टेडियम में रहते हैं. यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में युवा अभ्यास करने आते हैं, इसके बावजूद यहां पीने के पानी तक कि व्यवस्था नही हैं. इतना ही नही शौचालय तक नही बनवाया गया है। ऐसे में महिला खिलाड़ियों के लिए ये सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. देश को सबसे ज्यादा मैडल दिलाने वाले इस प्रदेश में स्टेडियम पर कोच तक कि सुविधा नही होने से युवाओं में रोष है. खिलाड़ियों ने अपनी समस्या को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया है. अब देखना यही है उनकी समस्या का समाधान कब तक होता है
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…