होम / Tokyo Olympic 2020: मुक्केबाज लवलिना सेमीफाइनल हारीं, रजत पदक के साथ होगी घर वापसी

Tokyo Olympic 2020: मुक्केबाज लवलिना सेमीफाइनल हारीं, रजत पदक के साथ होगी घर वापसी

• LAST UPDATED : August 4, 2021

दिल्ली/

Tokyo Olympic 2020:  ओलिंपिक बॉक्सिंग के 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारतीय बॉक्सर लवलिना सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेली से हार गईं,  लवलिना हार भले ही गई हों, पर उन्होंने अपने मुक्के से भारतीय बॉक्सिंग में नया इतिहास लिखा है, वे ब्रॉन्ज मेडल लेकर ही घर लौटेंगी।

बता दें अगर लवलिना ये मुकाबला जीत लेती तो वे ओलिंपिक बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली मुक्केबाज बनतीं, ओलिंपिक में रहे भारतीय मुक्केबाजों के अब तक बेस्ट परफॉर्मेंस की वे बराबरी कर चुकीं हैं, विजेंदर सिंह ने साल 2008 में और एमसी मेरीकॉम ने 2012 में सेमीफाइनल का सफर तय किया था, जिनकी बराबरी उन्होंने ओलंपिक में कर ली है।

विश्व चैंपियन के साथ लवलिना का था पहला बाउट

लवलिना और विशव चैंपियन बुसेनाज के बीच अब तक कोई फाइट नहीं हुई थी,  आपको बता दूं  बुसेनाज ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की अन्ना लाइसेंको को 5-0 से हराया था, लवलिना ने क्वार्टर फाइनल में चाइनीज ताइपे की चिन चेन को हराया था, चेन भी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं,  खास बात यह है कि लवलिना ओलिंपिक से पहले चेन के खिलाफ चार मुकाबले हार चुकी थीं, सेमीफाइनल बाउट में लवलिना के पास हाइट एडवांटेज था,  लवलिना की लंबाई 5 फीट, 9.7 इंच है,  वहीं, तुर्की की मुक्केबाज की लंबाई 5 फीट, 6.9 इंच थी, लंबाई में 2.8 इंच की बढ़त की एडवांटेज वो हासिल नहीं कर सकीं, फिलहाल लवलिना को रजत पदक के साथ ही संतुष्ट होना पडेगा।