होम /
Tokyo Olympics 2020 : हॉकी में टीम इंडिया के हाथ से गोल्ड फिसला, रेसलिंग में सोनम मलिक की हार
Tokyo Olympics 2020 : हॉकी में टीम इंडिया के हाथ से गोल्ड फिसला, रेसलिंग में सोनम मलिक की हार
दिल्ली/
Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक के 12 वें दिन भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा, भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई लेकिन रजत पदक के लिए 5 अगस्त को मैच खेला जायेगा, बता दें विश्व चैंपियन वेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया है,
हॉकी में हार के बाद रेसलिंग में मिली शिकस्त
हॉकी में हार के बाद भारत को रेसलिंग में भी निराशा मिली है. सोनम मलिक फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं. उन्हें मंगोलिया की बोलोरुत्या के हाथों हार मिली है, सोनम मलिका मुकाबले की शुरुाआत में आगे चल रही थीं, लेकिन बोलोरुत्या ने वापसी की, और स्कोर को 2-2 से बराबर किया।
बोलोरुत्या को 2 टेक्निकल पॉइंट मिले. इसी आधार पर वह जीत गईं और सोनम मलिक को हार का सामना करना पड़ा।