इंडिया न्यूज, पेरिस।
फ्रांस में लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बने इमैनुएल मैक्रों पर आज कुछ गुस्साए लोगों ने टमाटर फेंककर हमला बोल दिया। इस घटना के तुरंत बाद मैक्रों के गार्ड्स ने उन्हें सुरक्षित निकाला और किसी दूसरे स्थान पर ले गए। बता दें कि चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सार्वजनिक तौर पर घूमने के लिए निकले थे। वे भीड़ में कुछ लोगों से मिलने की कोशश कर रहे थे कि तभी एक शख्स ने उन पर टमाटर फेंक दिया। हालांकि टमाटर उनके ऊपर नहीं आया और पीछे खड़े एक गार्ड जा टकराया। लेकिन तुरंत बाद उनके सभी गार्ड्स एक्टिव हो गए।
कुछ लोगों ने मैक्रों के साथ धक्का-मुक्की भी की। तभी मैक्रों के गार्ड्स ने भीड़ को रोकने के लिए लोगों को धक्का देकर दूर करने की कोशिश की। इससे नाराज लोग हाथापाई पर उतर आए। इसी बीच कुछ ने टमाटर निकालकर फेंकना शुरू कर दिया। राष्ट्रपति के गार्ड्स ने तुरंत कवर शील्ड तैयार कर ली और मैक्रों को वहां से सुरक्षित निकल लिया।
गौरतलब है कि इमैनुएल मैक्रों ने कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति चुनाव में नेशनल रैली पार्टी की दक्षिण पंथी उम्मीदवार मरिन ले पेन को हराया और दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बने। मैक्रों से पहले केवल 2 फ्रांसीसी राष्ट्रपति ही दूसरा कार्यकाल हासिल करने में सफल रहे हैं।
ये पहली बार नहीं, जब मैक्रों पर इस तरह का हमला हुआ हो। सितंबर 2021 में मैक्रों पर अंडे से हमला किया गया था। यह हमला मैक्रों पर उस दौरान हुआ था, जब वह फ्रांसीसी गैस्ट्रोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लियॉन का दौरा कर रहे थे।
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…
केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा कांग्रेस…