होम / Uproar in Haryana Congress : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणसिंह मान ने भूपेंद्र हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- बाप-बेटा पार्टी में …

Uproar in Haryana Congress : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणसिंह मान ने भूपेंद्र हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- बाप-बेटा पार्टी में …

BY: • LAST UPDATED : January 10, 2025
  • चुनाव में टिकट वितरण पर भी उठाए सवाल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Uproar in Haryana Congress : हरियाणा की कांग्रेस में चल रही अंदरूनी खींचतान के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जी हां, उन्होंने कांग्रेस में बढ़ती मनमानी और मोनोपोली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी अब व्यक्तिगत हितों का मंच बन गई है।

Uproar in Haryana Congress : भूपेंद्र हुड्डा पर “मोनोपोली” का आरोप

रणसिंह मान ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पार्टी में अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। उन्हें कार्यकर्ताओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को अगर कांग्रेस से अलग कर दिया जाए तो वे कहीं टिक नहीं पाएंगे।”

वहीं रणसिंह मान ने दावा किया कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने चेहतों को जिला प्रभारियों की सूची में शामिल कराया। हालांकि, बाद में यह सूची रद्द कर दी गई, लेकिन इस प्रक्रिया से पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा। मान ने आरोप लगाया कि 2024 के चुनावों के लिए भूपेंद्र हुड्डा को टिकट बांटने की स्वतंत्रता दी गई, लेकिन उन्होंने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर अपने करीबी लोगों को टिकट दिए। इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा और चुनाव में कांग्रेस हार गई।

Manohar Lal Khattar: करनाल पहुंचकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, करोड़ों की लगाई लागत

Nuh News: प्रशासन की अनदेखी के कारण डूब रहा नूंह, ग्रामीण घर छोड़ने पर हुए मजबूर

पार्टी अध्यक्ष बदलने की मांग

रणसिंह मान ने पार्टी हाईकमान से हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बदलने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पार्टी में नई ऊर्जा आएगी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की संभावना बढ़ेगी। मान का यह भी कहना है कि भूपेंद्र हुड्डा की गलत नीतियों और व्यक्तिगत हितों के चलते हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने में विफल रही। हरियाणा कांग्रेस में यह विवाद पार्टी की अंदरूनी स्थिति को उजागर करता है। अब देखना होगा कि पार्टी हाईकमान इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।

Haryana Government Action : महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को पद से हटाया, ये आरोप बने कारण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT