होम / UPSC GEO साइंटिस्ट मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जाने परीक्षा तिथि

UPSC GEO साइंटिस्ट मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जाने परीक्षा तिथि

• LAST UPDATED : June 4, 2022

इंडिया न्यूज, UPSC Geo-Scientist Prelims 2022: यूपीएससी जियों साइंटिस्ट के192 पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके मेंन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित वेबसाइट पर अपलोड हो चुके है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है। मेंस परीक्षा का आयोजन 25-26 जून को निर्धारित की जाएगी। आपको बता दें इन पदों के लिए आवेदन 22 सितंबर 2021 से 12 अक्टूबर 2021 तक भरे गए थे। जिनकी प्री परीक्षा का भी परिणाम आ चुका है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो गए है वही मेंस के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यह था आवेदन शुल्क

जनरल,ओबीसी,ईडब्ल्यूएस : 200/-
एससी, एसटी उम्मीदवार: 0/-

यह थी आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

आॅनलाइन आवेदन प्रारंभ: 22 सितंबर 2021
पंजीकरण की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर 2021
भुगतान परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2021
प्री परीक्षा तिथि: 22 फरवरी 2022
प्री एडमिट कार्ड : 01 फरवरी 2022
प्री परीक्षा परिणाम: 26 मार्च 2022
मुख्य परीक्षा तिथि: 25-26 जून 2022
मेन्स एडमिट कार्ड: 03 जून 2022

यह था भुगतान का प्रकार

परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,एसबीआई ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से करें।

यह थी निर्धारित आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 21वर्ष।
अधिकतम आयु: 32 वर्ष।
आयु में छूट के लिए अधिसूचना पढ़ें।

यह था रिक्तियां व पात्रता विवरण

  • कुल रिक्ति: 192 पद
  • पद का नाम कुल पद योग्यता
  • भूविज्ञानी समूह ए 100
  • भूविज्ञान में एम.एससी डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना।
  • जियो फिजिसिस्ट ग्रुप ए 50
  • भौतिकी में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना।
  • केमिस्ट ग्रुप ए 20
  • रसायन विज्ञान में एम.एससी डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना।
  • वैज्ञानिक बी (जल विज्ञान, रसायन, भूभौतिकी) समूह ए 22
    भूविज्ञान में एम.एससी डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना।

ये भी पढ़े: DDA पूर्ण सहायक निदेशक सहित के 279 रिक्त पदों पर कर रहा भर्ती, जानिए कब तक कर सकते है आवेदन

ये भी पढ़े: चंडीगढ़ पुलिस 16 वर्ष के बाद करेगा ASI के पदों पर भर्ती, जाने

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Congress Rally: ‘भाजपा शासन से मुक्त होने का समय आ गया है’, रैली के दौरन हुड्डा का BJP पर वार
Amit Shah Rally: कांग्रेस ‘दलित विरोधी’ पार्टी है, उसने कुमारी शैलजा…, हरियाणा में रैली के दौरान बोले शाह
Shakti Rani Sharma के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
Anil Vij’s Counter Attack On Congress : मेनिफेस्टो हमने कॉपी नहीं किया, बल्कि कांग्रेस ने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया 
Election Commission Of India ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान तैयारियों की समीक्षा
Amit Shah In Jagadhri : जहां एक अनार और सौ बीमार हों, वहां चुनाव नहीं जीते जाते, जानिए किस पर कसा अमित शाह ने ये तंज 
Cyber ​​Fraud Gang Busted : फर्जी वेबसाइट पर ऐप डाउनलोड करवा साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox