इंडिया न्यूज, WB Police Constable Bharti 2022: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने निकाली बंपर भर्ती। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुरूष कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1666 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में 1410 पद पुरूष कांस्टेबल और 256 पद महिला कांस्टेबल के पद निर्धारित किए गए है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरू होंगी और आवेदन करने की अंतिम तिथी 27 जून निधार्रित की गई है।
आपको बता दें कि कोलकाता पुलिस भर्ती 2022 में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष द्वारा उत्तीर्ण एक माध्यमिक परीक्षा होनी चाहिए ।
डब्ल्यूबी पुलिस कांस्टेबल आवेदन की प्रारंभिक तिथि -29 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि -27 जून 2022
आवेदन में गलती सुधार की अंतिम तिथि: – 01 जुलाई से 07 जुलाई 2022
कांस्टेबल -1410
लेडी कांस्टेबल -256
शैक्षिक योग्यता: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या इसके समकक्ष से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण।
भाषा: आवेदक को बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए, बशर्ते कि यह प्रावधान उन व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा जो पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासी हैं ।
दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिले: दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के आवेदकों के लिए, पश्चिम बंगाल राजभाषा अधिनियम, 1961 (पश्चिम बेन। अधिनियम कश् ऑफ 1961) में निर्धारित प्रावधान लागू होंगे ।
पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए ।
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
1. प्रारंभिक लिखित परीक्षा – 100 अंक
2. शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
3.शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
4. अंतिम लिखित परीक्षा – 85 अंक
5.साक्षात्कार – 15 अंक
सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान (40 अंक), प्रारंभिक गणित (माध्यमिक मानक) (30 अंक) और तर्क (30 अंक) पर 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. इस टेस्ट की अवधि 1 घंटे की होगी । प्रश्न पत्र दो भाषाओं (बंगाली और नेपाली) में तैयार किया जाएगा ।
किसी विशेष प्रश्न के लिए आवंटित अंकों का प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट लिया जाएगा ।
दौड़
कांस्टेबल -1600 मीटर की दूरी 6 मिनट 30 सेकंड के लिए दौड़ें
लेडी कांस्टेबल -800 मीटर की दूरी 4 मिनट 30 सेकंड के लिए दौड़ें
अंतिम लिखित परीक्षा में 85 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार होंगे जिनमें प्रत्येक का 1 अंक होगा। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी
प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों को छोड़कर दो भाषाओं (बंगाली और नेपाली) में सेट किया जाएगा ।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी वर्ग -170/- रुपए
एससी – 20/-रुपए
एसटी – 20/- रुपए
ये भी पढ़े : CGPSC फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती, जाने आवेदन अंतिम तिथि
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…
प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…