चंडीगढ़/
गेंहू खरीद 2021: प्रदेश में आढ़तियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. मंडियों में एक बार फिर सुचारू रूप से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है.बता दें आढ़ती एसोसिएशन ने कहा है कि, अधिकतर मांगों को सरकार ने मान लिया है,अब आढ़तियों की हड़ताल खत्म होने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है।
प्रदेश के तमाम जिलों में फसल खरीद(गेंहू खरीद 2021) शुरू हो चुकी है, वहीं पलवल की मंडियों में किसानों की सुविधा और खरीद व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. अंबाला की मंडी में भी फसल की खरीद शुरू हो चुकी है, आढ़तियों ने हड़ताल खत्म का एलान करते हुए कहा उन्हें प्रदेश से आश्वासन मिल गया है।
फसल भुगतान को लेकर हरियाणा सरकार केंद्र से बातचीत करेगी, वहीं कुरुक्षेत्र में भी अब किसान अपनी फसल को मंडी में बेच पा रहे हैं. और आढ़ती अपने काम पर वापस लौटे आए हैं. इसके अलावा यमुनानगर के रादौर की अनाजमंडीयों में फिर से रौनक देखने को मिली।
मजदूर गेहूं की फसल को उतारते और सफाई करते नजर आये वहीं करनाल मंडी में काम शुरू होने के बाद मंडी में व्यवस्था में सुधार होने लगा है. किसान भी खुश हैं क्योंकि उसकी गेहूं की खऱीद (गेंहू खरीद 2021) अब शुरु हो चुकी है. इसके साथ ही सिरसा जिले में भी आढ़ती अपने काम पर वापस लौट आए हैं।