इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
Corona Vaccination : चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के सेंटर्स की संख्या प्रशासन द्वारा बढ़ा दी गई है। कोरोना की तीन लहर झेलने के बाद शहर में जिन लोेगों ने कोरोना वेक्सीनेशन नही लगवाई है उनके लिए कोरोना ज्यादा खतरनाकर साबित हुई है। और कोरोना संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्या विभाग ने कोरोना वेक्सीनेशन के लिए सेंटर्स की संख्या बढ़ाई है। स्वास्थ्य विभाग ने चौथी लहर से पहले ही शहर में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को छोड़कर सभी को कोरोना वैक्सीनेट देखना चाहते है।
चंडीगढ़ के सुखना लेक पर बच्चों के लिए स्वस्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर कल यानी शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। स्वस्थ्य विभाग के अनुसार सुखना लेक पर हर रोज शाम 4 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। सुखना लेक पर पहले ही दिन 12 से 14 वर्ष के बच्चों का 150 वैक्सीनेशन लगाई गई है।
PGI चंडीगढ़ में 1 मई को 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए जीएमएसएच 16, सीएच 22, सीएच 45, केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 31, जीएमएसएसएस धनास, जीएमएसएच आरसी 2, मलोया, जीएमएसएसएस 26 टिंबर मार्केट, जीएमएसएसएस सेक्टर 45, जीएमएसएसएस सेक्टर 18, जीएमसीएच 32, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 41, शिशु निकेतन स्कूल, सेक्टर 22, सीएच मनीमाजरा, सुखना लेक, एचडब्ल्यूसी 42, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 26 चंडीगढ़ प्रेस क्लब, स्नेहालय सेक्टर 39, इन सभी जगहों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जीएमएसएच 16, सीएच 22, जीएमएसएसएस सेक्टर 45, सीएच मनीमाजरा, सुखना लेक, जीएमएसएच आरसी 2, मलोया, जीएमएसएसएस 26 टिंबर मार्केट, कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 41, सीएच 45, स्नेहालय सेक्टर 39 और केंद्रीय विद्यालय, जीएमसीएच 32, जीएमएसएसएस धनास, में कोरोना वैक्सीनेशन लगवा सकते है।
चंडीगढ़ पीजीआई, सीएच सेक्टर 45, ऑडिटोरियम, जीएमएसएच 16, सीएच मनीमाजरा, जीएमसीएच 32, सीएच सेक्टर 22, एचडब्ल्यूसी 28, इएसआई रामदरबार, , 42, 50,52, आरएचटीसी पलसौरा, पंजाब यूनिवर्सिटी, और कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 41 में शामिल हैं।
ये भी पढ़े : चंडीगढ़ में 14 नए कोविड मामले सामने आये