होम / Who Is Sidhu Moosewala जानें कौन हैं सिद्धू मूसेवाला

Who Is Sidhu Moosewala जानें कौन हैं सिद्धू मूसेवाला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 3, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Who Is Sidhu Moosewala सिद्धू मूसेवाला पंजाब का प्रसिद्ध गायक है। सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। शुभदीप सिंह सिद्धू का जन्म 17 जून, 1993 को पंजाब के जिला मनसा के मूसेवाला गांव में हुआ था। आपको बता दें कि मूसेवाला की लाखों में फैन फॉलोइंग है। सिद्धू मूसेवाला की मां गांव की सरपंच थीं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में संगीत सीखा और बाद में कनाडा चले गए।

इस गीत से हुई सिद्धू मूसेवाला की शुरुआत (Who Is Sidhu Moosewala)

सिद्धू मूसेवाला ने करियर की शुरूआत गीत ‘लाइसेंस’ लिखकर की। इस गीत को निंजा ने गाया था। इसके साथ ही उनकी गीतकार और गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत हुई।

इन कारण विवादों से घिरे रहे (Who Is Sidhu Moosewala)

सिद्धू मूसेवाला को सबसे विवादास्पद पंजाबी गायकों में से एक के रूप में भी जाना जाता है। जो खुले तौर पर बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, उत्तेजक गीतों में गैंगस्टरों का महिमामंडन करते हैं।

माई भागो विवाद (Who Is Sidhu Moosewala)

सितंबर 2019 में रिलीज हुए सिद्धू मूसेवाला के गीत ‘जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वर्गी’ ने 18 वीं शताब्दी के सिख योद्धा माई भागो के संदर्भ में विवाद हुआ। उन पर इस सिख योद्धा की छवि खराब करने का आरोप लगा। हालांकि इसके बाद मूसेवाला ने बाद में माफी मांग ली थी।

संजू गीत विवाद (Who Is Sidhu Moosewala)

एक और गाना ‘संजू’ ने भी जुलाई 2020 में विवाद खड़ा कर दिया था। यह गाना एके-47 फायरिंग मामले में सिद्धू मूसेवाला को जमानत मिलने के बाद रिलीज हुआ था। उन्होंने सोशल मीडिया पर रिलीज हुए गाने में अपनी तुलना अभिनेता संजय दत्त से की थी।

इस एक्ट के तहत भी दर्ज हुआ था केस (Who Is Sidhu Moosewala)

मई 2020 में बरनाला गांव में फायरिंग रेंज पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में संगरूर की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

किसान आंदोलन को दिया था समर्थन (Who Is Sidhu Moosewala)

सिद्धू मूसेवाला तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान बहुत प्रसिद्ध हुए। इन कानूनों को अब निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने किसान संघों द्वारा ह्लचलो दिल्लीह्व के विरोध के आह्वान को अपना समर्थन दिया।

Read More : Sidhu Moose Wala Joins Congress सीएम और सिद्धू की उपस्थिति में हुए शामिल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT