India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahavir Phogat: जैसा की आप सभी जानते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। जी हाँ दिल्ली में 5 फ़रवरी को मतदान होना है। जिसके चलते अब दिल्ली से लेकर हरियाणा तक की राजनीति गरमा गई है। अब इसी बीच बीजेपी नेता बबीता फोगाट और पहलवान के पिता महावीर फोगाट का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने दिल्ली चुनाव में किसकी जीत होगी इसे लेकर बड़ा दावा किया है। आइए जानते हैं महावीर फोगाट ने किसकी जीत का दावा ठोका है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर महावीर फोगाट का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने पहलवानों को दिए जाने वाले अवॉर्ड को लेकर कांग्रेस पर भी जबरदस्त निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल 2012 में कांग्रेस सरकार ने उनके साथ भेदभाव किया था। मोदी सरकार बिना भेदभाव के अवॉर्ड दे रही है। अब ईमानदारी के साथ खेल पुरस्कार दिए जा रहे हैं।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि, महावीर फोगाट कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चाचा हैं और बीजेपी नेता बबीता फोगाट के पिता भी हैं। ऐसे में उन्होंने बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है। वहीँ उनका कहना है कि इस बार बीजेपी ही दिल्ली में सरकार बनाएगी। आपको बता दें, विनेश फोगाट ने इसी साल पहलवानी से संन्यास लेकर राजनीति में कदम रखा। वहीँ वो कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ी। ऐसे में महावीर फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी बड़ा दावा किया था। बबिता के पिता ने बीजेपी की जीत की बात कही थी। वहां उनकी ये भविष्यवाणी हरियाणा में सही साबित हुई।
Faridabad News : खाली प्लाट में मिला युवक का शव, घर से 22 दिन से था लापता, हत्या की आशंका