होम / World Corona Analysis Update फ्रांस 3.15 लाख केसों के साथ पहले नंबर पर आया

World Corona Analysis Update फ्रांस 3.15 लाख केसों के साथ पहले नंबर पर आया

• LAST UPDATED : February 3, 2022

World Corona Analysis Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
World Corona Analysis Update तीसरी लहर के बीच बीते 24 घंटो में दुनिया में 30.27 लाख नए कोरोना (Corona) संक्रमित मिले जिनमें से 24.39 लाख लोग ठीक हुए हैं, वहीं 11,957 लोगों की मौत हुई। अब नए मामले में फ्रांस पहले नंबर पर है। यहां 3.15 लाख केस मिले हैं। अमेरिका 3.02 लाख मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं जर्मनी 2.23 लाख मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं भारत में 1,72,433 केस आए।

सबसे अधिक मौतें अमेरिका में जारी (World Corona Analysis Update)

कोरोना से वैसे तो हर रोज अनेक मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन मृतकों की संख्या सबसे अधिक अमेरिका में है, जी हां, यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 2,990 मौतें हुई हैं। फ्रांस में 276 और जर्मनी में 174 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। सक्रिय केस में अभी भी अमेरिका आगे है। पूरी दुनिया में 7.41 करोड़ एक्टिव केस हैं।

कोरोना विश्लेषण (Corona Cases In World Today)

  1. कुल संक्रमितों की संख्या : 38.51 करोड़।
  2. ठीक हुए मरीज : 30.52 करोड़।
  3. सक्रिय केस: 7.41 करोड़।
  4. अभी तक कुल मौत: 57.18 लाख।

Also Read: Corona Virus Update Today 24 घंटों में 1008 मरीज जिंदगी की जग हारे, कुल केस 1,72,433 आए

Connect With Us: Twitter Facebook