इंडिया न्यूज, World’s Oldest Whisky : अमेरिका बेस्ड ऑक्शन हाउस ‘सोथबीज’ (SOTHEBYS) विश्व की सबसे पुरानी व्हिस्की है, जिसे अब नीलाम किया जा रहा है। इस व्हिस्की का नाम द मैकलन द रीच (The Macallan The Reach) है जोकि 81 वर्ष पुरानी है।
ऑक्शन हाउस सोथबीज ने इसको अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नीलामी के लिए रखा हुआ है। जिसकी कुछ फोटोज भी वेबसाइट पर शेयर की गई हैं। व्हिस्की के चाहने वाले लोगों के लिए ‘द मैकलन द रीच’ की एस्टिमेटेड प्राइस 96.72 लाख रुपए से 1.75 करोड़ रुपए रखा गया है।
आपको बता दें कि अगर भी इस व्हिस्की की चाहत रखते हैं और जेब इजाजत देती है तो सोथबीज (SOTHEBYS) की वेबसाइट पर जाकर इस व्हिस्की के लिए अपनी बोली लगा सकते हैं जिसके लिए आखिरी तारीख 5 अक्टबूर तय की गई है, इस तिथि के बाद कोई भी बोली लगाने का हकदार नहीं होगा।
द मैकलन द रीच (The Macallan The Reach) की मात्र एक ही बोतल 1940 में तैयार की गई थी यह 41.6 abv की एक डीप ऑबर्न सिंगल माल्ट व्हिस्की है, जिसमें स्वीट और स्मोकी फिनिश दिया गया है जिस कारण यह अपने आप में अलग है। यह भी कहा गया है कि उक्त बोली लगाने वाला जो भी विजेता होगा उसे द मैकलन द रीच की बोतल के साथ स्मॉल ब्रॉन्ज स्कल्पचर की एक अति आकर्षक मूर्ति भी दी जाएगी।
बोतल की पैकिंग को लेकर भी आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे क्योंकि इससे पहले ऐसी पैकिंग आपने नहीं देखी होगी। पैकिंग में व्हिस्की की यह बोतल 3 हाथों से बने ब्रॉन्ज स्कल्पचर पर मिलेगी, जिसे रेड लेदर से बने वुडन कैबिनेट में डिस्प्ले किया गया है। कैबिनेट 1940 में द मैकलन एस्टेट के एक एल्म के पेड़ की लकड़ी का यूज करके बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : NIA Raid : एनआईए और ईडी की कई राज्यों में छापेमारी
Connect With Us: Twitter Facebook
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…