इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Yellow Alert In Delhi कोरोना के देश भर में बढ़ते केसों ने सबकी धड़कनें तेज कर दी हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में यलो अलर्ट लागू हो गया है। बता दे कि इसके तहत अब दिल्ली में रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, आडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद होंगे।
ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों पर केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोविड के पॉजिटिव केस में 0.5% की वृद्धि देखने में आ रही है, इसलिए यलो अलर्ट लागू करने का फैसला लिया गया है। कुछ चीजों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, अधिकतर मामलों में अस्पताल, आॅक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है।
Also Read: Omicron Cases in India Today 26 दिनों में 687 तक पहुंचा आंकड़ा
ओमीक्रॉन के मामले महाराष्ट्र में सबसे अधिक सामने आ रहे हैं। यहां 167 मामले ओमिक्रॉन के सामने आ चुके हैं वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली आता है यहां संक्रमितों की संख्या (Omicron infection) 165 हो चुकी है। तीसरे स्थान पर गुजरात पहुंच चुका है। यहां 73 मामले ओमिक्रॉन के मिल चुके हैं। इसी प्रकार केरल में 57, राजस्थान में 3, तेलंगाना में 12, हरियाणा में 2 मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि अभी मिल रहे संक्रमितों में लक्षण भी साफ तौर पर दिखाई नहीं दे रहे हैं फिर भी वह ओमिक्रॉन से पीड़ित पाए जा रहे हैं। ऐसे में अगर अभी भी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया तो देश एक बार फिर महामारी की चपेट में आ सकता है।
हरियाणा में शादियों को टूटने से बचाने के लिए महिला आयोग ने एक बड़ा कदम…
पुलिस पर फायरिंग और सरकारी पिस्टल लूटने के मामले में 4 भाइयों को मिली सजा…
सिरसा से एक बेहद मजेदार खबर सामने आ रही है। दरअसल सिरसा के खंड डबवाली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), NHAI : पलवल में कोहरे में हादसों को रोकने के लिए नेशनल…
हरियाणा में दलित छात्रा की आत्महत्या से पूरी सियासत गरमाई हुई थी ऐसे में ऐसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGPC Election : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के…