होम / Anil Vij Targets Kejriwal : कहा -केजरीवाल को बोलने का हक नहीं..‘भ्रष्टाचार’ नाम को लेकर सत्ता में आए ‘भ्रष्टाचार’ के केस में ही…!! 

Anil Vij Targets Kejriwal : कहा -केजरीवाल को बोलने का हक नहीं..‘भ्रष्टाचार’ नाम को लेकर सत्ता में आए ‘भ्रष्टाचार’ के केस में ही…!! 

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025
  • केजरीवाल की जमानत हुई है वह बरी नहीं हुए हैं और उनको तो किसी भी प्रकार से बोलने का अधिकार ही नहीं
  • किसान नेता डल्लेवाल मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट की पंजाब सरकार पालना नहीं कर रही
  • कांग्रेस को पता है कि इनकी दिल्ली में सरकार नहीं आनी, तो फिर ये जितनी मर्जी घोषणाएं करें, इनके ऊपर तो कोई दायित्व नहीं 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Targets Kejriwal : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल “भ्रष्टाचार” नाम को लेकर सत्ता में आए थे और आज वह “भ्रष्टाचार” के केस में ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। विज आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान कि “भाजपा ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया” के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Anil Vij Targets Kejriwal : बेशक जेल से बाहर है, मगर भ्रष्टाचार का केस अभी भी चल रहा

उन्होंने कहा कि केजरीवाल बेशक जेल से बाहर है, मगर भ्रष्टाचार का केस अभी भी चल रहा है। केजरीवाल की जमानत हुई है, वह बरी नहीं हुए हैं और केजरीवाल को तो किसी भी प्रकार से बोलने का अधिकार भी नहीं है। किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में दाखिल करने के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पंजाब का मामला है और इस मामले में पंजाब सरकार की क्या मंशा है, वह क्या चाहती है परन्तु माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कमेटी बनाई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी है, पंजाब सरकार उसकी पालना नहीं कर रही है, शायद वह किसी दिन का इंतजार कर रहे हैं ताकि पंजाब के हालात खराब हों।

“न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी”

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार के बयान कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार आते ही प्यारी दीदी योजना आरंभ करेंगे, के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी”। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें पता है कि कांग्रेस की सरकार नहीं आनी, तो फिर जितनी मर्जी घोषणाएं कर दो क्योंकि इनके ऊपर तो कोई दायित्व नहीं बनेगा।

Selja’s Statement On Increasing Crime : ‘हरियाणा की तस्वीर भयावह’..कहा – हरियाणा में पंजाब की तर्ज पर बढ़ रहा है गैंगस्टर कल्चर

Manohar Lal Karnal Visit : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान, “किसानों का मुद्दा पंजाब सरकार का, हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT