Bansuri Swaraj: "हरियाणा में तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार", BJP सांसद बांसुरी का बड़ा बयान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bansuri Swaraj: हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महासम्मेलन में रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज और कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की।
इस अवसर पर बांसुरी स्वराज ने अपने संबोधन में हरियाणा की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रदेश में वीर सपूतों की कमी नहीं है और हरियाणा को दूध-दही का प्रदेश और अन्नदाताओं की धरती बताया। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि उनकी मां भी इसी प्रदेश की रहने वाली थीं।
स्वराज ने सभा को संबोधित करते हुए भरोसा जताया कि हरियाणा में महिलाओं का जो उत्साह और समर्थन है, वह आने वाले चुनावों में बीजेपी की तीसरी बार जीत को सुनिश्चित करेगा।
वहीं, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने महिलाओं के वोटिंग पैटर्न की ओर इशारा करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा बीजेपी को डाले जाने वाले वोट पुरुषों की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार के तीसरी बार बनने पर हरियाणा को नंबर वन बनाने का लक्ष्य पूरा होगा और गांवों और शहरों की समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonia Gandhi Health News : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की गुरुवार…
जींद की धरती पर संत मिलन कार्यक्रम का आयोजन : कुसुम धीमान India News Haryana…
विस्तारीकरण11 हेक्टेयर के करीब कुल जमीन का होगा अधिग्रहण 193 किलोमीटर लंबी लाइनों का होगा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : पानीपत जिला के समालखा के गांव मनाना की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाडी अनाजमंडी के दर्जनों आढ़ती करोडों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Party : करनाल पहुँची सिरसा से कांग्रेस की सांसद…