होम / Birendra Singh: “पूरा हरियाणा चौटाला परिवार को नकार चुका है”, बीरेन्द्र सिंह का दुष्यंत चौटाला पर बड़ा बयान

Birendra Singh: “पूरा हरियाणा चौटाला परिवार को नकार चुका है”, बीरेन्द्र सिंह का दुष्यंत चौटाला पर बड़ा बयान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Birendra Singh: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले तो रोहतक और आसपास के जिलों ने चौटाला परिवार को नकार दिया था, और अब पूरा हरियाणा भी इस परिवार को नकार चुका है। बीरेन्द्र सिंह ने यह टिप्पणी गढ़ी सांपला गांव में आयोजित चौधरी छोटू राम जयंती समारोह के दौरान की।

दुष्यंत चौटाला को लेकर बोले बीरेन्द्र सिंह

बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए 10 विधायकों का समर्थन मिला था। यदि वह इस 10 विधायकों के साथ विपक्षी दलों के साथ मिलकर संघर्ष करते, तो वह हरियाणा के सबसे बड़े युवा नेता के रूप में उभर सकते थे। लेकिन अब वह या तो पैसे कमाने में लगे हुए हैं, या फिर सिर्फ नाम कमाने की कोशिश कर रहे हैं।

Religion Controversy: देवी-देवताओं और सिख गुरुओं के पोस्टर पर विवाद, लोगों में दिखी नाराजगी

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण जाट निर्दलीय प्रत्याशियों का मैदान में उतरना था। इन उम्मीदवारों ने कांग्रेस के वोटों को बांट दिया, जिससे भारतीय जनता पार्टी को लाभ हुआ। बीरेन्द्र सिंह का आरोप था कि यह भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा था, जिसके चलते कांग्रेस की हार हुई।

चौधरी छोटू राम के योगदान को किया याद

बीरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर चौधरी छोटू राम के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने किसानों और ग्रामीणों के लिए हमेशा काम किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने की भी सलाह दी।

Arvind Sharma’s Statement On Congress : कांग्रेस झूठ का पुलिंदा..ईवीएम को लेकर चूं -चूं करती रही, आगे भी चूं -चूं करती रहेगी