India News Haryana (इंडिया न्यूज), Birendra Singh: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले तो रोहतक और आसपास के जिलों ने चौटाला परिवार को नकार दिया था, और अब पूरा हरियाणा भी इस परिवार को नकार चुका है। बीरेन्द्र सिंह ने यह टिप्पणी गढ़ी सांपला गांव में आयोजित चौधरी छोटू राम जयंती समारोह के दौरान की।
बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए 10 विधायकों का समर्थन मिला था। यदि वह इस 10 विधायकों के साथ विपक्षी दलों के साथ मिलकर संघर्ष करते, तो वह हरियाणा के सबसे बड़े युवा नेता के रूप में उभर सकते थे। लेकिन अब वह या तो पैसे कमाने में लगे हुए हैं, या फिर सिर्फ नाम कमाने की कोशिश कर रहे हैं।
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण जाट निर्दलीय प्रत्याशियों का मैदान में उतरना था। इन उम्मीदवारों ने कांग्रेस के वोटों को बांट दिया, जिससे भारतीय जनता पार्टी को लाभ हुआ। बीरेन्द्र सिंह का आरोप था कि यह भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा था, जिसके चलते कांग्रेस की हार हुई।
बीरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर चौधरी छोटू राम के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने किसानों और ग्रामीणों के लिए हमेशा काम किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने की भी सलाह दी।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…