India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में डेंगू और अन्य बुखारों के बढ़ते मामलों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने डेंगू की संभावनाओं को भांपने के बावजूद फॉगिंग का कार्य नहीं किया और लोगों में जागरूकता फैलाने का कोई प्रयास नहीं किया। नतीजतन, लोग निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जा रहे हैं, जबकि सरकार को चाहिए कि वह इन बुखारों के मरीजों का निशुल्क इलाज सुनिश्चित करे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग में लगातार लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब डेंगू और मलेरिया का सीजन हर साल आता है, तो फिर सरकार ने पहले से तैयारी क्यों नहीं की। न तो फॉगिंग करवाई गई और न ही संवेदनशील क्षेत्रों में मच्छरदानी वितरित की गई। सरकारी अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था नहीं की गई।
उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि लैब, पैरा मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के हजारों पद खाली हैं, और इनमें से कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई। कुमारी सैलजा ने कहा कि पीजीआई रोहतक में डॉक्टरों के 45 प्रतिशत पद खाली हैं, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलने में कठिनाई हो रही है।
प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 2734 हो चुकी है, विशेष रूप से हिसार और पंचकूला में ज्यादा मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हिसार में 257 और पंचकूला में 981 मरीज मिले हैं, फिर भी अधिकांश जिलों में फॉगिंग का कार्य नहीं शुरू किया गया है। कुमारी सैलजा ने इस लापरवाही के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…