India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Leader Resigns: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है।
सबसे पहले हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने राहुल गांधी से बातचीत में खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि अब वह इस जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम नहीं हैं और उनकी जगह किसी और को यह पद सौंपा जाए।
बाबरिया की तबीयत चुनाव के दौरान खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या थी, और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। तबीयत बिगड़ने के बाद से ही उन्होंने कांग्रेस की टिकट वितरण संबंधी बैठकों से दूरी बना ली थी, जबकि पार्टी के भीतर टिकटों को लेकर असंतोष का माहौल था। इस बीच, बाबरिया भावुक भी हो गए थे।
चुनाव से पहले ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कांग्रेस सत्ता में आने में सफल होगी, खासकर जब प्रदेश में भाजपा सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही थी। कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने से भी परहेज किया था।
टिकट वितरण में हुड्डा गुट को प्राथमिकता दी गई थी और एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी। लेकिन जब 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आए, तो सबकुछ उलट हो गया। भाजपा ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल किया, जबकि कांग्रेस को केवल 37 सीटों पर संतोष करना पड़ा।
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…