होम / Congress on EVM: हरियाणा में मिली हार को कांग्रेस भूला नहीं पाई, ईवीएम को एक बार फिर चुनौती देने की तैयारी

Congress on EVM: हरियाणा में मिली हार को कांग्रेस भूला नहीं पाई, ईवीएम को एक बार फिर चुनौती देने की तैयारी

BY: • LAST UPDATED : December 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress on EVM: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के कई उम्मीदवारों ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया है। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी ने शनिवार को नई दिल्ली में बैठक कर इस मुद्दे पर विचार किया। अब तक 16 कांग्रेस उम्मीदवार हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर चुके हैं, और कुछ और उम्मीदवार भी जल्द ही न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

बाबरिया पर लगे आरोप

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाबरिया और जितेंद्र बघेल भी शामिल थे, जिन्होंने चुनावी नतीजों के बाद अपनी चिंताओं को साझा किया। बाबरिया पर टिकट वितरण में गड़बड़ी और एक खास ग्रुप को प्राथमिकता देने के आरोप भी लगे थे। वहीं, बाबरिया ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिसे पार्टी ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

Murder Case Haryana: 10 महीने पहले लापता हुआ व्यक्ति, अब शाहबाद में महिला के घर संदूक से मिली लाश, पढ़ें पूरी खबर

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने उठाए सवाल

कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने भी चुनावी नतीजों, चुनाव आयोग की भूमिका और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बैठक में तय हुआ कि कुछ और उम्मीदवार हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल करेंगे। पार्टी के नेता करण सिंह दलाल ने इस मुद्दे को सिर्फ अदालत तक सीमित नहीं रखने की बात की, बल्कि इसे जनता के बीच भी उठाने का इरादा जताया।

उनका कहना था कि 2025 तक इस सरकार का आखिरी साल होगा और पार्टी चुनावी नतीजों को लेकर जनता को जागरूक करेगी। कांग्रेस का यह कदम हरियाणा की राजनीतिक लड़ाई में एक नई करवट ले सकता है, जहाँ पार्टी अपने दावे को साबित करने के लिए हरसंभव कानूनी और जन-आंदोलन की रणनीति अपनाने की तैयारी में है।

CM Saini ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, पानीपत की धरा से ‘बड़ी योजना’ का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT