होम / Kumari Selja: “नशा में 18 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी”, नशा मुक्ति अभियान को लेकर कुमारी सैलजा का बयान

Kumari Selja: “नशा में 18 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी”, नशा मुक्ति अभियान को लेकर कुमारी सैलजा का बयान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे को लेकर सरकार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की सरकारी योजनाएं कागजों तक ही सीमित रह गई हैं, जिनका धरातल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा।

नशे में हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नशे की आपूर्ति में गत वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो चिंताजनक है। कुमारी सैलजा ने चेतावनी दी कि नशे के शिकार हो रहे युवा समाज के लिए गंभीर संकट बनते जा रहे हैं, और इसके चलते मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। सैलजा ने कहा कि हरियाणा के 22 जिलों में से 16 जिलों में नशे की स्थिति गंभीर हो गई है, विशेषकर सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, रेवाड़ी, यमुनानगर और अन्य जिलों में हालात बेहद चिंताजनक हैं।

Four Lane Bridge: हरियाणा के इस क्षेत्र में बनेगा 4 लेन का नया पुल, चार गांवों के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

प्रदेश में नशा युवाओं की बड़ी आबादी को प्रभावित कर रहा है, खासकर 18 से 35 वर्ष के बीच के लोग। नशे की चपेट में सिरसा और फतेहाबाद जिले सबसे अधिक हैं। कुमारी सैलजा ने यह भी बताया कि प्रदेश में हर साल औसतन 50 नशेड़ी अपनी जान गंवाते हैं, लेकिन सरकार इन आंकड़ों को छुपाने की कोशिश करती है।

नशे नियंत्रण को लेकर सरकार पर लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार नशे पर नियंत्रण के लिए योजनाओं की घोषणा तो करती है, लेकिन उनका सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा। नारकोटिक्स सेल में स्टाफ की कमी और पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते नशा तस्करी पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। सैलजा ने अपील की कि नशे पर रोक लगाने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे और इस अभियान में पुलिस के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सहयोग देना होगा। उनका मानना है कि नशे पर रोक लगने से अपराधों में भी कमी आएगी।

Kurukshetra News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की अफीम सहित 4 आरोपी धरे 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT