होम / Election Commission: हारते ही कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, अब EC ने दिया कड़ा जवाब

Election Commission: हारते ही कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, अब EC ने दिया कड़ा जवाब

• LAST UPDATED : October 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Election Commission: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान ईवीएम पर उठे सवालों का चुनाव आयोग ने स्पष्ट उत्तर दिया है। आयोग ने कहा है कि ईवीएम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है, और यह आरोप निराधार हैं। विशेषकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए बैटरी संबंधी सवालों को आयोग ने नकार दिया है।

EC ने दिया EVM पर जवाब

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि ईवीएम में इस्तेमाल होने वाली बैटरी अल्कालाइन होती है, जो अपने आप चार्ज होती है। कांग्रेस के नेताओं ने हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से मिली शिकायतों का हवाला देते हुए दावा किया था कि 99 प्रतिशत बैटरी वाली ईवीएम पर बीजेपी को जीत मिली, जबकि 60-70 प्रतिशत बैटरी वाली मशीनों पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा।

Haryana Election Result: कहां गई कांग्रेस की जीत की आंधी? हरियाणा में हार पाने पर क्या बोले योगेंद्र यादव

इन दावों का खंडन करते हुए आयोग ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर भरोसा जताया। आयोग के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के लिए ईवीएम में सुरक्षा उपायों को बेहद सख्त रखा गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी शिकायतों की जांच की जा रही है, लेकिन ईवीएम की कार्यप्रणाली और उसके प्रदर्शन पर किसी भी प्रकार का संदेह करना अनुचित है।

चुनाव आयोग ने की अपील

इस स्थिति में, चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे चुनावी प्रक्रिया के प्रति विश्वास बनाए रखें और अपनी हार को स्वीकार करने के लिए तैयार रहें। चुनाव आयोग का मानना है कि ईवीएम प्रणाली चुनावी निष्पक्षता के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है, और इसे राजनीति के विवादों से अलग रखना चाहिए।

Haryana Election Result: ‘आज वो भी पछता रहा होगा…’ राघव चड्ढा ने कांग्रेस की हार पर कसा तंज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox