India News Haryana (इंडिया न्यूज), Election Commission: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान ईवीएम पर उठे सवालों का चुनाव आयोग ने स्पष्ट उत्तर दिया है। आयोग ने कहा है कि ईवीएम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है, और यह आरोप निराधार हैं। विशेषकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए बैटरी संबंधी सवालों को आयोग ने नकार दिया है।
चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि ईवीएम में इस्तेमाल होने वाली बैटरी अल्कालाइन होती है, जो अपने आप चार्ज होती है। कांग्रेस के नेताओं ने हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से मिली शिकायतों का हवाला देते हुए दावा किया था कि 99 प्रतिशत बैटरी वाली ईवीएम पर बीजेपी को जीत मिली, जबकि 60-70 प्रतिशत बैटरी वाली मशीनों पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा।
इन दावों का खंडन करते हुए आयोग ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर भरोसा जताया। आयोग के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के लिए ईवीएम में सुरक्षा उपायों को बेहद सख्त रखा गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी शिकायतों की जांच की जा रही है, लेकिन ईवीएम की कार्यप्रणाली और उसके प्रदर्शन पर किसी भी प्रकार का संदेह करना अनुचित है।
इस स्थिति में, चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे चुनावी प्रक्रिया के प्रति विश्वास बनाए रखें और अपनी हार को स्वीकार करने के लिए तैयार रहें। चुनाव आयोग का मानना है कि ईवीएम प्रणाली चुनावी निष्पक्षता के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है, और इसे राजनीति के विवादों से अलग रखना चाहिए।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जाने कांग्रेस में एक अलग ही मायूसी देखने…
इस समय देशभर में काफी निराशा भरा माहौल है क्यूंकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…