होम / Former MP Sunita Duggal ने दिल्ली चुनाव में किया भाजपा की जीत का दावा, कहा – ‘आप’ से तंग आ चुकी जनता  

Former MP Sunita Duggal ने दिल्ली चुनाव में किया भाजपा की जीत का दावा, कहा – ‘आप’ से तंग आ चुकी जनता  

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former MP Sunita Duggal : सिरसा लोकसभा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है ,इस बार दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है। सुनीता दुग्गल ने उक्त बातें पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है। इस बार जनता बीजेपी को मौका देगी। बता दें कि सुनीता दुग्गल को दिल्ली की देवली विधानसभा में प्रचार प्रसार का जिम्मा मिला है।

Former MP Sunita Duggal : दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनना निश्चित

सिरसा लोकसभा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल आज फतेहाबाद पहुंची और प्रेस वार्ता की। सुनीता दुग्गल ने कहा कि दिल्ली में देवली विधानसभा में चुनाव प्रचार को लेकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है। क्योंकि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है।

दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

भिवानी में छात्र के द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सुनीता दुग्गल ने कहा कि मंत्री कृष्ण बेदी के द्वारा छात्र के परिवार से मुलाकात की गई है। इस मामले में इंसाफ होगा, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। खनोरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि हर समस्या का हल बातचीत से होता है, किसानों को बातचीत के जरिए समस्या का हल करना चाहिए। बीजेपी में मंडल स्तर पर संगठन विस्तार को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि लगातार संगठन के चुनाव हो रहे हैं और नया संगठन जल्द तैयार हो जाएगा।

Harvinder Kalyan : पानीपत गुरु ब्रह्मानंद गौशाला पहुंचे हरविंदर कल्याण, कहा-यह गौशाला पूरे प्रदेश की ‘नंबर वन’ गौशाला में होनी चाहिए, इसके लिए…!! 

Anil Vij Targets Kejriwal : कहा -केजरीवाल को बोलने का हक नहीं..‘भ्रष्टाचार’ नाम को लेकर सत्ता में आए ‘भ्रष्टाचार’ के केस में ही…!! 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT