India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के भीतर घमासान मच गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के बीच ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है।
दीपक बाबरिया ने दावा किया था कि चुनावी परिणाम के बाद उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसे उन्होंने तत्काल प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को फारवर्ड कर दिया था। लेकिन उदयभान ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें बाबरिया का कोई मैसेज प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि बाबरिया का मैसेज अधूरा था और उसमें आधा सच और आधा झूठ था।
इस विवाद के बाद कांग्रेस के नेताओं के बीच दोषारोपण का सिलसिला जारी है। बाबरिया और उदयभान दोनों ही एक-दूसरे पर संगठन में गड़बड़ी और चुनावी रणनीतियों में कमी का आरोप लगा रहे हैं। बाबरिया ने कहा कि टिकट वितरण में भी पार्टी ने गलती की थी, जबकि उदयभान ने इसका विरोध करते हुए कहा कि टिकटों के वितरण पर सवाल उठाना उचित नहीं है।
इसी बीच, कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों से चुनावी हार के कारणों पर सवाल पूछे गए। कमेटी ने जल्द ही अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का वादा किया है। वहीं, कांग्रेस नेताओं के बीच इस झगड़े ने पार्टी की छवि को और प्रभावित किया है, और अब सभी की नजरें केंद्रीय नेतृत्व की प्रतिक्रिया पर हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीच बढ़ती तनातनी ने पार्टी में एक नई मुश्किल पैदा कर दी है, जिससे हरियाणा में कांग्रेस के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), All India Civil Services Basketball Competition : दिल्ली में तीन जनवरी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India China HMPV Virus Cases : देश में कोरोना वायरस…