India News Haryana, Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोरों पर है। हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोनीपत में एक बड़ी रैली की। तो वहीं, इस रैली में उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। खासकर उन्होंने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरुल्लाह का नाम लेते हुए महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
तो वहीं आपको बता दें, हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हाल ही में इजरायल ने नसरुल्लाह को मार गिराया है। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने नसरुल्लाह की मौत पर शोक जताते हुए अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया है। बिस्वा ने यह सवाल उठाया है कि क्या अगर नसरुल्लाह की जगह कोई हिंदू होता, तो क्या महबूबा मुफ्ती और अन्य नेता इतने ही दुखी होते? उन्होंने आगे कहा, “आपको सिर्फ एक समुदाय के लिए दुख होता है।” सरमा ने इस मौके पर अवैध घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो सोनीपत बांग्लादेश जैसा बन जाएगा। उनके इस बयान ने रैली में मौजूद लोगों का ध्यान खिंचा है।
CM Nayab Saini : मुख्यमंत्री ने किया स्पष्ट- भारतीय जनता पार्टी में कोई अंदरूनी कलह नहीं
जानकारी के अनुसार, उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते है। बिस्वा सरमा ने कहा कि कश्मीर में हो रही घटनाओं पर ये नेता चुप रहते हैं, मगर जब एक विशेष समुदाय का नेता मारा जाता है, तो वे तुरंत आगे आ जाते हैं। इस रैली के दौरान सरमा ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की, यह कहते हुए कि केवल भाजपा ही हरियाणा को सुरक्षित रख सकती है। इस प्रकार, हरियाणा चुनावों में बीजेपी ने एक बार फिर अपनी रणनीति को स्पष्ट किया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…