India News Haryana, Haryana Election: हरियाणा के नलवा विधानसभा में बुधवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उमेश शर्मा के समर्थन में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान नलवा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जो परिवर्तन के लिए उत्सुक नजर आई।
जानकारी के अनुसार, सिसोदिया ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने 5 अक्टूबर को EVM में झाड़ू का बटन दबाकर बदलाव लाने का मन बना लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि नलवा विधानसभा की जनता को विश्वास है कि केजरीवाल की 5 गारंटियों पर भरोसा करके वे एक सुनहरा भविष्य हासिल कर सकते हैं।
Haryana Election: “राहुल गांधी सिर्फ बहन को लाए, जीजा को क्यों छोड़ा?” नायब सैनी का तीखा हमला
सिसोदिया ने कहा कि अगर लोग आम आदमी पार्टी को वोट देते हैं, तो उन्हें बेहतर शिक्षा, मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी अस्पताल और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया, जिससे कि हरियाणा में युवा वर्ग की उम्मीदें पूरी हो सकें।
तो वहीं, सिसोदिया ने नलवा की जनता को केजरीवाल का संदेश सुनाते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को झाड़ू का बटन दबाना, उनके और उनके बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाना है। वहीं आपको बता दें, इस रोड शो ने हरियाणा के चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। सिसोदिया आज हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिससे आम आदमी पार्टी का चुनावी प्रचार और भी तेज हो जाएगा। चुनावी माहौल में उत्साह के साथ-साथ बदलाव की चाह भी साफ दिखाई दे रही है।
Ambala: “कर्मचारी की इस भावुक पंक्तियों पर प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड”, जानें पूरा मामला
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…