India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana MLA Angry: हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में गंदे और बदबूदार जलापूर्ति की समस्या का समाधान न होने पर विधायक जस्सी पेटवाड़ ने न सिर्फ अधिकारियों को फटकार लगाई, बल्कि जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को वही पानी पिलाकर खुद भी पी लिया। विधायक शिकायत मिलने पर मंगलवार को गांव पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने जलापूर्ति समेत कई समस्याएं बताईं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ और जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश भेजी है।
विधायक ने गांव में 12.50 करोड़ की लागत से बन रहे वाटर वर्क्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां उजागर हुईं। उन्होंने कहा, गांव के जलघर पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह जनता का पैसा है। हम जनता के टैक्स के पैसे की लूट नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि वाटर वर्क्स में बनी टंकी में लीकेज है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। ट्यूबवेल का पानी खारा हो गया है।
Also Read: निमरत ने अभिषेक-ऐश्वर्या को लेकर ये क्या बोल दिया?
पाइप लाइन में लीकेज के कारण गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। जलघर जंगल का रूप ले चुका है। इसके बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस पर विधायक ने अधिकारियों को तुरंत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गांव में सप्लाई हो रहा पानी पिलाया और कहा कि इससे आपको ग्रामीणों के दर्द का एहसास होगा। इससे पहले उन्होंने खुद भी पानी पिया। इस अवसर पर सूरजमल, बारू राम, जोगिंद्र, सुरेश, राम किशन, राम पाल, अनिल शर्मा, सतबीर, शमशेर, सज्जन, सचिन, होशियार सिंह, कृष्ण आदि मौजूद थे।
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…
अक्सर ऐसा होता है कि देश के युवा पढ़ने लिखने के बाद विदेश में जाकर…
क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है जहाँ दूल्हा घोड़े की जगह हाथी पर बेथ…
अभी तो सर्दियां भी पूरी तरह नहीं आईं लेकिन क्या आपकी त्वचा ने अभी से…
लंबे और घने काले बाल लड़कियों की खूबसूरती होती है। और ऐसे में उनका झड़ना…
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर परिवार बच्चन परिवार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई…