होम / Haryana Politics: CM सैनी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ‘देशभक्ति नहीं नौकरी के लेटर बांटने थे’

Haryana Politics: CM सैनी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ‘देशभक्ति नहीं नौकरी के लेटर बांटने थे’

• LAST UPDATED : August 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर, भारतीय जनता पार्टी ने जाट वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में जाट समुदाय को ‘देशभक्त’ बताते हुए यह दावा किया कि इस समुदाय का भाजपा को समर्थन मिलेगा। उन्होंने जाटों की देशभक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समुदाय केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।

कांग्रेस ने सीएम सैनी पर तीखा हमला बोला

सीएम सैनी के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने जाटों को रिझाने के लिए देशभक्ति की बातें शुरू कर दी हैं, जबकि असल में लोगों को रोजगार देने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौकरी के लेटर बांटने का समय था, लेकिन भाजपा और सीएम सैनी केवल देशभक्ति के लेटर बांट रहे हैं।

Water Survey : विश्वभर में 60 फीसदी लोगों के पास साफ पानी नहीं; बढ़ीं बीमारियां

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सीएम सैनी के वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठाया कि आचार संहिता के दौरान भर्तियों का ड्रामा क्यों किया जा रहा है, जबकि साढ़े नौ साल तक कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। हरियाणा में जाट समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता रखता है।

35 विधानसभा सीटों पर जाट समाज की पकड़

जाट समाज की पकड़ प्रदेश के 35 विधानसभा सीटों पर है, जो भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। भाजपा की कोशिश है कि जाटों को अपने पक्ष में कर चुनावी फायदा उठाया जा सके, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को अपने चुनावी लाभ के लिए बनाने की कोशिश में है।

मुसलमानों के माथे पर काला निशान क्यों पड़ जाता है ? जानिए वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox