India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर, भारतीय जनता पार्टी ने जाट वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में जाट समुदाय को ‘देशभक्त’ बताते हुए यह दावा किया कि इस समुदाय का भाजपा को समर्थन मिलेगा। उन्होंने जाटों की देशभक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समुदाय केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।
सीएम सैनी के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने जाटों को रिझाने के लिए देशभक्ति की बातें शुरू कर दी हैं, जबकि असल में लोगों को रोजगार देने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौकरी के लेटर बांटने का समय था, लेकिन भाजपा और सीएम सैनी केवल देशभक्ति के लेटर बांट रहे हैं।
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सीएम सैनी के वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठाया कि आचार संहिता के दौरान भर्तियों का ड्रामा क्यों किया जा रहा है, जबकि साढ़े नौ साल तक कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। हरियाणा में जाट समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता रखता है।
जाट समाज की पकड़ प्रदेश के 35 विधानसभा सीटों पर है, जो भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। भाजपा की कोशिश है कि जाटों को अपने पक्ष में कर चुनावी फायदा उठाया जा सके, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को अपने चुनावी लाभ के लिए बनाने की कोशिश में है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…