India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha Elections 2024 Live Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। शाम पांच बजे तक 66.96 प्रतिशत मतदान हुआ, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1031 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों में 930 पुरुष और 101 महिलाएं हैं। 462 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में 68.2 फीसदी मतदान हुआ था।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए डीएम भर्ती नजर आई, तो कांग्रेस को भी एक दशक बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद से 8 तारीख का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि आज 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली और अब मतगणना 8 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद ही तय होगा कि हरियाणा सत्ता किसके हाथ होगी।
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1031 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा जेजेपी, आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों पर भी मतदाताओं की नजर रहेगी। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में जेजेपी के कृष्ण गंगवा प्रजापति, कांग्रेस के चंद्र प्रकाश लाल, बीजेपी के भव्य बिश्नोई, आप के भूपेंद्र बेनीवाल और इनेलो के रणदीप चौधरी शामिल हैं।
झज्जर के शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मॉक पोलिंग चल रही है। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए आज मतदान हो रहा है, जिसमें 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
VIDEO | Haryana Assembly Election 2024: Mock polling is ongoing at Shaheed Ramesh Kumar Government Model Sanskriti Senior Secondary School, Jhajjar.
Elections to the 90-member Haryana assembly will be held today with over 2 crore people eligible to vote.#HaryanaElection2024… pic.twitter.com/3BW2C6cDP2
— Press Trust of India (@PTI_News) October 5, 2024
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से भिवानी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला करने की मांग की है। उन्होंने उन पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी पर कांग्रेस के खिलाफ पक्षपात करने और भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल का खुलकर समर्थन करने का आरोप लगाया है। हुड्डा ने कहा कि एसपी चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH | Olympic medalist Manu Bhaker casts her vote at a polling station in Jhajjar for the #HaryanaElection2024 pic.twitter.com/jPXiQ2zwJf
— ANI (@ANI) October 5, 2024
जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट अपना वोट डालने के लिए चरखी दादरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं।
#WATCH | Congress candidate from Julana Assembly Constituency Vinesh Phogat arrives at a polling station in Charkhi Dadri to cast her vote for #HaryanaElelction
She says, "It is a huge festival for Haryana and a very big day for the people of the state. I am making an appeal to… pic.twitter.com/7LoYTR0Xvl
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं हरियाणा के लोगों से 100 प्रतिशत वोट करने की अपील करना चाहता हूं… हरियाणा के लोगों का मूड साफ है। 8 तारीख को बीजेपी भारी अंतर से तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है।”
Voting Live: भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे ने डाला वोट
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, उनके बेटे और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Hisar, Haryana: BJP leader Kuldeep Bishnoi, his son and BJP candidate from Adampur Assembly constituency, Bhavya Bishnoi cast their vote at a polling station in Adampur. #HaryanaElelction pic.twitter.com/NqIunsuC2K
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Voting Live: पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला परिवार समेत पहुंचे मतदान केंद्र, डाला वोट
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और उचाना कलां सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी और मां के साथ सिरसा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
#WATCH | Former Haryana Deputy CM and JJP's candidate from Uchana Kalan seat, Dushyant Chautala along with his wife and mother arrive at a polling booth in Sirsa
He says, "This time we are in alliance with the Azad Samaj Party and we will get good numbers." pic.twitter.com/irhEVSeqyU
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Voting Live: कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने किया मतदान
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजाने हरियाणा चुनाव के लिए हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Congress MP Kumari Selja casts her vote at a polling booth in Hisar for the #HaryanaElections pic.twitter.com/0PvngpwQLV
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Voting Live: पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पुत्रवधू और राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा ने किया मतदान
राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा ने अंबाला शहर बूथ संख्या 90 पर वोट डाला
Voting Live: रायपुर रानी में पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
Voting Live: 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
पंचकूला में – 5.3
अम्बाला – 8.7
यमुनानगर – 10.9
कुरुक्षेत्र – 9.6
कैथल – 10
करनाल – 6.2
पानीपत – 8.5
सोनीपत – 6.5
जींद – 10.2
फतेहाबाद – 8.9
सिरसा – 6.7
हिसार – 8.9
भिवानी – 8.4
चरखी दादरी – 8.8
रोहतक – 3
झज्जर – 6
महेन्दरगढ़ – 9.3
रेवाड़ी – 5.3
गुरुग्राम – 6.1
मेवात – 7.7
पलवल – 4
फरीदाबाद – 4.6
अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग यमुनानगर क्षेत्र में हुई 10.9%
सबसे कम वोटिंग रोहतक क्षेत्र में हुई 3.0%
Voting Live: कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल का अनोखा अंदाज
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सांसद नवीन जिंदल अपना वोट डालने के लिए घोड़े पर सवार होकर कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पहुंचे।
#WATCH | Haryana: BJP MP Naveen Jindal reaches a polling station in Kurukshetra on a horse, to cast his vote for the Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/cIIyKHXg0n
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Voting Live: जनता से पहलवान योगेश्वर दत्त की अपील
हरियाणा के सोनीपत में पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, “मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वोट दें, हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए वोट दें, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट दें, एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट दें. जो भी चुनाव लड़ता है जीतने के लिए लड़ता है, मैं इतना ही कहूंगा कि हरियाणा में तीसरी बार लोकतंत्र की जीत होगी. हरियाणा में बहुत अच्छा माहौल है, बहुत अच्छे अंतर से यहां भाजपा की सरकार बनेगी.”
Voting Live: अनिल विज ने हरियाणा के मतदान केंद्र पर डाला वोट
#WATCH | BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij casts his vote at a polling booth in Ambala, Haryana #HaryanaAssemblyElection2024 pic.twitter.com/YBZLSjD1H1
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Voting Live: 11 बजे तक 18.1% प्रतिशत वोटिंग हुई
Voting Live: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किया मतदान
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल के एक मतदान केंद्र पर के लिए अपना वोट डाला।
#WATCH | Congress leader Randeep Singh Surjewala casts his vote for #HaryanaAssemblyElections2024 at a polling station in Kaithal. pic.twitter.com/KqK8Wwwg2Z
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Voting Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब तक 22.70% मतदान हुआ।
सुबह 11 बजे तक पलवल में सबसे ज़्यादा 27.94%, जींद में 27.20% और मेवात में 25.65% मतदान हुआ।
पंचकूला में सबसे कम 13.46% मतदान हुआ।
Voting Live: बजरंग पुनिया ने अपनी पत्नी संगीता फोगाट संग किया मतदान
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया अपनी पत्नी संगीता फोगट के साथ हरियाणा चुनाव के लिए वोट डालने झज्जर के एक मतदान केंद्र पहुंचे।
#WATCH | Congress leader and wrestler Bajrang Punia along, his wife Sangeeta Phogat arrive at a polling station in Jhajjar to cast their vote for #HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/Vxc5W7d6NF
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Voting Live: 12 बजे तक हुआ 22 % हुआ मतदान
Voting Live: 1 बजे तक पूरे प्रदेश में 36.69% मतदान हुआ। मेवात सबसे आगे, पंचकूला पिछड़ा
Voting Live: पहलवान संगीता फोगाट ने वोट डालने के बाद दिया बयान
मुझे खुशी है कि मैंने बदलाव के लिए अपना पहला वोट दिया है। हर कोई भाजपा से थक चुका है, हर कोई इस बार सरकार में बदलाव चाहता है और हर कोई कांग्रेस सरकार के लिए वोट कर रहा है…”
Voting Live: अशोक तंवर ने सिरसा में किया मतदान
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Congress leader Ashok Tanwar casts his vote at a polling booth in Sirsa, Haryana#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/oo8tYaPKit
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Voting Live: प्रदेश के कई जिलों में हुई झड़प
पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच प्रदेश के कई जिलों में झड़प के समाचार भी सामने आए। नूंह में प्रत्याशियों के बीच पथराव हुआ। फतेहाबाद के बूथ नम्बर 23 और 25 पर जमकर हंगामा हुआ। इसके अलावा विनेश की सीट पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भी आई।
Voting Live: कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नायब सिंह सैनी ने किया बूथ निरीक्षण
Voting Live: रेवाड़ी में बूथ पर ईवीएम खराब, काफी देर मतदान प्रक्रिया रही बाधित
हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने जताया हरियाणा वासियों का आभार, उन्होंने कहा हमें उम्मीद है इस बार 70% मतदान होगा।
मुझे गर्व है आफिसरों ने हमें पूरा सहयोग दिया। हम उम्मीद करते है इस तरह शांति पूर्वक मतदान पूरा होगा।
अब तक 54.3 प्रतिशत हो चुका है मतदान, गुरुग्राम, फरीदाबाद को छोड़कर सभी जिलों में मत प्रतिशत 50 पार। यमुनानगर, कैथल और मेवात जिला में 60 प्रतिशत से अधिक हो चुका है मतदान।
वार्ड नम्बर 12 में बूथ नंबर 95 -96 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। मतदाताओं का कहना है कि जो लोग उन्होंने कभी देखे भी नहीं वो नहीं रोक रहे है और गुमराह कर रहे है। के मतदाता ने बताया कि 2 घंटे के इन्तजार के बाद वो लंबी बहस के बाद वोट कर पाया। ऐसा सिर्फ एक मतदाता के साथ नहीं हुआ, बल्कि ज्यादातर मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है। मतदाताओं का कहना है कि कुछ बाहरी लोग हैं जो मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे, जबकि मतदाता पाने पहचान पत्र और पर्ची सहित बूथ पर पहुंचे हैं, बावजूद इसके उन्हें रोका जा रहा है।
चुनाव आयोग का लक्ष्य था 70 प्रतिशत मतदान कराने का। अपने लक्ष्य के बेहद करीब है चुनाव आयोग। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा जगाधरी 73.9 फ़ीसदी हुआ मतदानइसी तरह बड़खल में 42 फ़ीसदी हुआ मतदान