होम / Haryana Women Good News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, नए साल से मिलेंगे महिलाओं को 2100 रुपये, हर वादा होगा पूरा

Haryana Women Good News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, नए साल से मिलेंगे महिलाओं को 2100 रुपये, हर वादा होगा पूरा

• LAST UPDATED : December 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Women Good News: भारतीय जनता पार्टी आने वाले साल में हरियाणा की जनता को कई नई सौगात देने की तैयारी में है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है महिलाओं का. बीजेपी (BJP) नए साल यानी की 2025 में हरियाणा की महिलाओं को हर महीने इक्कीस सौ रुपये (2100) देने का वादा पूरा करने का प्लान कर रही है.

सीएम सैनी ने महिलाओं से किया वादा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने पहले बजट में इस का प्रावधान करेगी. हरियाणा सीएम ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र उनके लिए पवित्र ग्रंथ है. इस पत्र में दिए गए सभी वादों को पूरा करना में फर्ज है और अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर माह इक्कीस सौ रुपये देने का वादा किया था.

Crime News: नाबालिक फोन पर घंटों करती थी बातें अचानक… दिल्‍ली से अंबाला तक मच गया हड़कंप

कब से मिलेंगे महिलाओं को ये पैसे

हरियाणा सीएम ने मीडिया से खास बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा की महिलाओं को जल्द ही सरकार 2100 रुपये देने का काम जल्द पूरी करने जा रही है. फरवरी में होने वाले बजट सत्र में इसका प्रावधान किया जाएगा. इसके लेकर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

दिल्ली की महिलाओं को भी मिलेंगे हर महीने पैसे

आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने हजार रुपये (1000) देने का वादा किया है. दिल्ली सरकार ने ये भी जानकारी दी कि इस योजना की घोषणा के 10 दिन के अंदर ही इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की इस ऐलान के बाद हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े हो गए थे कि हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं को हर महीने पैसे देने का ऐलान किया था. सरकार को बने दो महीने हो गए, लेकिन इस योजना को लागू नहीं किया गया.
Chandigarh: हरियाणा में पुलिसकर्मियों को लगा बड़ा झटका, ऑन ड्यूटी मोबाइल चलाने पर लगी रोक

इन राज्यों में महिलाओं को मिलता है लाभ

1. मध्यप्रदेश- 1250
2. महाराष्ट्र- 1500
3. झारखंड- 1000
4. उत्तीसगढ़- 1000
5. कर्नाटक- 2000
6. ओडिशा- 833
7. तमिलनाडु- 1000
8. बंगाल- 1000-1200
9. असम- 1250
इन राज्यों ने कर रखा है ऐलान
1. हिमाचल- 1500
2. पंजाब- 1100
3. दिल्ली- 1000
4. हरियाणा- 2100