होम / Jila Parishad Meeting: जिला परिषद की बैठक में भाजपा विधायक सतपाल जांबा का गुस्सा, कुर्सी न मिलने पर अधिकारियों से की तीखी पूछताछ

Jila Parishad Meeting: जिला परिषद की बैठक में भाजपा विधायक सतपाल जांबा का गुस्सा, कुर्सी न मिलने पर अधिकारियों से की तीखी पूछताछ

• LAST UPDATED : November 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jila Parishad Meeting: हरियाणा के कैथल में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा भी शामिल हुए। हालांकि, इस बैठक के दौरान विधायक जांबा को अपनी कुर्सी न मिलने पर गुस्सा आ गया। जब उन्हें अपनी सीट और नाम की नेमप्लेट नहीं मिली, तो वे अधिकारियों पर भड़क गए। इस मामले को लेकर उन्हें करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों ने उनकी नेमप्लेट के साथ कुर्सी उपलब्ध करवाई।

अधिकारियों से किए सवाल

विधायक सतपाल जांबा ने बैठक में शामिल होने के बाद अधिकारियों से सवाल किया, “कुर्सी और नेमप्लेट लगाने की जिम्मेदारी किसकी है?” इसके बाद उन्होंने जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल से भी सवाल किया, “जब हमारी सीट नहीं लगानी थी तो हमें बैठक का आमंत्रण क्यों भेजा गया?” उनके इस विरोध के बाद अधिकारियों ने तुरंत उनकी कुर्सी और नाम की नेमप्लेट लगवाकर उनकी असुविधा दूर की।

Haryana SAT Exam: हरियाणा में SAT परीक्षा की तारीख में बदलाव, जानें अब कब तक होगी परीक्षा

बैठक में विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने बताया कि बैठक में सभी विधायकों और सांसदों की नाम की नेमप्लेट तैयार की गई थीं। लेकिन कुछ सदस्य उपस्थित नहीं हो पाए थे, इसलिए उनकी कुर्सी और नेमप्लेट हटा दी गई थीं, ताकि बैठक में जगह बनाई जा सके।

बैठक में और कौन मौजूद

बैठक में विधायक सतपाल जांबा के अलावा जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ रीतू लाठर और सभी पार्षद भी मौजूद थे। इस बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।

Merchant Navy में कैप्टन पद पर तैनात युवक की ट्रेन से गिरने से मौत, परिजनों का आरोप ‘ये दुर्घटना नहीं हत्या है’