Politics

Kumari Selja: कुमारी सैलजा का बड़ा जुबानी हमला, हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तीखा हमला किया है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और हर दिन हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी की घटनाएं हो रही हैं, जबकि राज्य सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

मीडिया से बातचीत में सैलजा ने बताया

सैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध की दर तेजी से बढ़ रही है और व्यापारियों के बीच डर का माहौल है। पिछले एक साल में रंगदारी की मांग, हत्याओं, हत्या के प्रयासों और लूट-डकैती की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके अलावा, गैंगस्टर संस्कृति भी तेजी से पनप रही है, जहां अपराधी विदेश में बैठकर अपने गैंग चला रहे हैं और सोशल मीडिया पर खुलेआम जिम्मेदारी ले रहे हैं।

Reunited Family:11 साल बाद बिछड़ी बेटी को परिवार से मिलवाया, जानें एएसआई मसीहा की कहानी

हरियाणा में बढ़ते अपराधों को लेकर बोली सैलजा

सैलजा ने यह भी कहा कि राज्य में जगह-जगह रंगदारी के लिए फायरिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अपराधमुक्त हरियाणा बनाने का वादा किया था, लेकिन उसके उलट अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इसके साथ ही, कुमारी सैलजा ने सरकार से प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।

उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में भी निरंतर वृद्धि हो रही है, और अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सबसे पहले हरियाणा को अपराधमुक्त राज्य बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। सैलजा का यह बयान हरियाणा में बढ़ते अपराधों और राज्य सरकार की निष्क्रियता पर विपक्ष के हमलों को और तेज कर सकता है।

CM Saini: ‘लोगों से किए वादे पूरे करने चाहिए’, अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश पर हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Road Accident : सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार का इकलौता बेटा था मृतक 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…

9 hours ago

CM Nayab Singh Saini ने प्रदेश की स्टार्टअप कम्युनिटी के साथ की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…

10 hours ago

Sania Panchal : 4 हजार किलोमीटर पैदल मैराथन के तहत पानीपत पहुंची सानिया पांचाल, हुआ भव्य स्वागत 

श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…

10 hours ago