होम / Kumari Selja’s Statement : हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं, अब कांग्रेस की जीत के लिए काम करेंगे

Kumari Selja’s Statement : हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं, अब कांग्रेस की जीत के लिए काम करेंगे

• LAST UPDATED : September 23, 2024
  • मैं कैसे जानकारी दूं कि नाराजगी की बातें हुई है या नहीं, हम टिकट वितरण को लेकर सहमत थे या नहीं थे वह अलग बात है, पार्टी के अंदर की बात है

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja’s Statement : विधानसभा चुनाव को लेकर जोरों पर है, 5 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सांसद कुमारी सैलजा भी आगामी दिनों में प्रत्याशियों के लिए प्रचार करती नजर आएंगी। करीब 10 दिन बाद कुमारी सैलजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और वे जल्द उम्मीदवारों के प्रचार के लिए हरियाणा में जाएंगे। मीडिया से रूबरू होते कुमारी सैलजा ने कहा कि “कुछ नाराजगी के मुद्दे होते हैं और जो सीरियस मुद्दे थे उन्हें पार्टी के सामने उठाना पड़ता है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके आगे अपनी बात रखी है।

Kumari Selja’s Statement : “पार्टी के अंदर की बात है”

टिकट वितरण को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा टिकट वितरण को लेकर निराशा है और उसको मैं नकार नहीं सकती। आगे उन्होंने कहा कि मैं कैसे जानकारी दूं कि नाराजगी की बातें हुई है या नहीं। कई कार्यकर्ता भी नाराज हैं। हम टिकट वितरण को लेकर सहमत थे या नहीं थे वह अलग बात है। पार्टी के अंदर की बात है। जिस तरीके से टिकट वितरण हुआ उसको लेकर में टिप्पणी नहीं करूंगी।
समर्थको को लेकर हमने अपनी रिकमेंडेशन दी, लेकिन कमेटी ने जैसा किया उसको लेकर में टिप्पणी नहीं करूंगी।

 भाजपा के नेता अपने गिरेबान में झांके

हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं, अब कांग्रेस की जीत के लिए काम करेंगे। रणदीप सुरजेवाला से बात हुई है और 26 तारीख से नरवाना सहित कई क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाऊंगी। अंबाला, सिरसा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी चुनाव प्रचार करूंगी। मुख्यमंत्री पद को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा मेरे मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी ने निर्णय लेना है। पार्टी देखेगी हाईकमान देखेगा की क्या करना है। वहीं भाजपा के निमंत्रण पर कुमारी शैलजा ने कहा भाजपा की खुद की पार्टी में महिलाओं को कितना सम्मान मिलता है ? भाजपा के नेता अपने गिरेबान में झांके उनको कितना सम्मान मिला है ?

Haryana Elections 2024: रणदीप सुरजेवाला ने कुमारी सैलजा को लेकर दी बड़ी जानकारी, बताया कब से करेंगी प्रचार

kalka Assembly Constituency : हरियाणा की सबसे आख़िरी चोटी मोरनी के गांव टीपरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, भव्य स्वागत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT