India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना को लेकर हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ हरियाणा से किया था, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी आगामी कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात देने की घोषणा की है। बडौली ने बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने पानीपत को बीमा सखी योजना का आरंभ स्थल चुना। उन्होंने कुंडली तक मेट्रो विस्तार की घोषणा का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और इस निर्णय को हरियाणा के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
किसानों के सवाल पर बडौली ने कहा कि हरियाणा का किसान खुश है क्योंकि मुख्यमंत्री ने 24 फसलों पर एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी है और इस कारण किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बडौली ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आंदोलनों का सहारा लेकर राजनीति करती है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अपील की कि अगर उन्हें भ्रष्टाचार नजर आता है तो उसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक करें।
मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए गए कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए बडौली ने कहा कि उज्ज्वला, स्वामित्व, और 33% महिला आरक्षण जैसी योजनाएं महिलाओं के लिए एक नई दिशा दे रही हैं। हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं को 50% पंचायत आरक्षण और कॉलेज में मुफ्त शिक्षा देने जैसे कदम उठाए हैं, जिससे प्रदेश की महिलाओं को समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल,…
हरियाणा में लाल डोरा में जुल्म सेह रहे भू-स्वामियों के लिए एक अच्छी खबर आई…
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान पार्टी के लिए काफी लाभदायक साबित हो…
सीरिया में बशर-अल-असद की सरकार का अंत तो हो गया लेकिन अभी विद्रोहियों की आग…
वैसे तो अक्सर लोग महिलाओं पर हुए अत्याचार के लिए आवाज उठाते हैं लेकिन पता…
लगातार हरियाणा के मौसम में बदलाव आता जा रहा है। हाल ही में हुई बूंदा…