Politics

Municipal Corporation Election: हरियाणा में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द, बीजेपी की नई रणनीति पर जोर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Municipal Corporation Election: हरियाणा में अगले साल की शुरुआत में स्थानीय निकाय चुनावों की तिथियों का ऐलान होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया है, जिसमें कहा गया है कि 4 जनवरी 2025 से पहले चुनावों का ऐलान कर दिया जाएगा और 4 फरवरी 2025 तक चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे। इससे राजनीतिक दल आगामी चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं।

क्यों नहीं हुए समय से चुनाव?

हरियाणा के कई प्रमुख शहरों, जैसे गुरुग्राम, करनाल, हिसार, फरीदाबाद, रोहतक और यमुनानगर में पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय निकाय चुनाव नहीं हो पाए हैं। गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव 2017 में हुए थे, जबकि अन्य शहरों में 2024 के शुरुआत तक चुनाव संपन्न होने थे, लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कारण निकाय चुनाव में देरी हुई।

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर किया तीखा हमला, पीएम मोदी और बीजेपी को भी घेरा

सरकार ने हाई कोर्ट में कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण चुनावों में देरी हुई, लेकिन अगर परिसीमन प्रक्रिया पूरी नहीं होती तो मौजूदा परिसीमन के आधार पर चुनाव कराए जाएंगे। बीजेपी, जिसने हाल ही में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है, अब निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है।

क्या है निकाय चुनाव की रणनीति

पार्टी का फोकस इन चुनावों में जीत हासिल करना है, और इस बार उन पार्षदों को टिकट नहीं दिया जाएगा जो विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ नजर आए थे। बीजेपी नए चेहरों को मौका देने की योजना बना रही है और चुनावी रणनीति पर काम कर रही है। इस प्रकार, हरियाणा में अगले साल की शुरुआत में निकाय चुनावों को लेकर नई हलचल देखने को मिलेगी, और राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

PM Narendra Modi के 9 दिसम्बर के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन वैकल्पिक रूटों का करें इस्तेमाल

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

18 hours ago