India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को सिरसा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे ईवीएम सवालों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब कुमारी शैलजा सिरसा से जीत कर जाती हैं, तब ईवीएम ठीक होती है, लेकिन अब कांग्रेस के हारने के बाद अचानक ईवीएम खराब हो गई है।
गंगवा ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस ने हरियाणा में पांच लोकसभा सीटें जीती थीं, तो वह ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाती थी और तब वह दावा कर रही थी कि पार्टी सरकार बनाएगी। गंगवा ने कांग्रेस को एक मजबूत पार्टी की बजाय एक गुटों में बंटी हुई पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कोई राजनीतिक पार्टी नहीं रह गई है, बल्कि वह केवल गुटों में बंटी हुई है—कहीं हुड्डा गुट है तो कहीं शैलजा गुट और सुरजेवाला गुट।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने युवाओं के साथ धोखा किया है और नौकरियां बेचने का काम किया है। बीजेपी के प्रदर्शन पर गंगवा ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है, और यही कारण है कि जनता ने तीसरी बार पार्टी को मौका दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र में एनडीए की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।
कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस में जाने के सवाल पर गंगवा ने कहा कि बिश्नोई बीजेपी में पहले से हैं और कांग्रेस से परेशान होकर ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। इसके अलावा, हरियाणा विधानसभा के नए भवन के निर्माण के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी और कहा कि केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है, जल्द ही नया भवन बनेगा। पंजाब के साथ चंडीगढ़ और एसवाईएल विवाद पर गंगवा ने एक बार फिर कहा, “मोदी है तो मुमकिन है।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…
कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, डहीना खण्ड को मानदंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Attempt : नए संसद भवन स्थित रेल भवन के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal : महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर…