India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shri Chandi Mata Mandir: पंचकूला स्थित श्री चंडी माता मंदिर में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जय मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए भव्य भंडारा हॉल और किचन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित रहे।
इस नए भंडारा हॉल और किचन के बनने से अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हर समय माता का भंडारा मिल सकेगा, जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों और जरूरतमंदों को विशेष लाभ मिलेगा। चंडी माता मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है और यह पांडवों से जुड़ा हुआ है। करीब 5 हजार वर्ष पुराना यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस मंदिर के बारे में जानकारी दी और बताया कि पांडवों ने यहां माता का मंदिर स्थापित कर पूजा अर्चना की थी और असीम शक्तियां प्राप्त की थीं। उन्होंने यह भी बताया कि जय मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में भंडारा हॉल और किचन का निर्माण किया गया है, ताकि श्रद्धालु और गरीब लोग यहां आकर भंडारा प्रसाद का लाभ ले सकें।
पंचकूला के चंडी माता मंदिर की ऐतिहासिकता और भव्यता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में चंडीगढ़ में तीन नए कानूनों की समीक्षा के दौरान इस मंदिर का उल्लेख किया था। प्रधानमंत्री ने बताया था कि चंडी माता के नाम पर ही चंडीगढ़ शहर का नाम रखा गया था। इस शुभारंभ से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी और इस ऐतिहासिक मंदिर की भव्यता को और भी बढ़ावा मिलेगा।