होम / Kumari Selja: “गरीबों को नहीं मिल रहा लाभ”, कुमारी सैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सैनी सरकार पर हमला बोला

Kumari Selja: “गरीबों को नहीं मिल रहा लाभ”, कुमारी सैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सैनी सरकार पर हमला बोला

BY: • LAST UPDATED : November 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर हरियाणा की सैनी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का दावा करती है, लेकिन असलियत यह है कि सरकार की लापरवाही के कारण यह योजना गरीबों के लिए एक फांस बनती जा रही है।

सैलजा ने अस्पतालों के लाभ को लेकर कहा

सैलजा ने कहा कि गरीब मरीज न तो निजी अस्पतालों में इसका लाभ उठा पा रहे हैं और न ही इलाज करने वाले डॉक्टरों को उनका भुगतान मिल पा रहा है, जिससे इलाज में काफी दिक्कतें आ रही हैं। सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस योजना से जुड़े डॉक्टरों ने कई बार सरकार से अपनी समस्याओं को उठाया, लेकिन उन्हें हमेशा आश्वासन ही मिला और स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में करीब 1.3 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक हैं, जिनमें से 74 लाख से अधिक कार्ड चिरायु हरियाणा योजना के तहत और 28 लाख से अधिक कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किए गए हैं।

Anil Vij: “देश को पाषाण युग में ले जाना चाहते हैं…”, आखिर अनिल विज ने किस पर लगाया आरोप

राज्य सरकार के सामने रखी ये मांग

राज्यसभा सांसद ने सरकार से मांग की कि वह आयुष्मान कार्ड धारकों के लाभ को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करे, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में निजी अस्पताल इस योजना का बहिष्कार कर रहे हैं और सरकार इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। शैलजा ने कहा कि सरकार को इस योजना के सच्चे हालात को उजागर करना चाहिए और गरीबों के इलाज में कोई रुकावट न हो, यह सुनिश्चित करना चाहिए।

Rohtak Road Accident: दर्दनाक हादसा! रोहतक में ट्रक से टकराई कार, पंजाब पुलिस के ASI के बेटे की मौत