India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर हरियाणा की सैनी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का दावा करती है, लेकिन असलियत यह है कि सरकार की लापरवाही के कारण यह योजना गरीबों के लिए एक फांस बनती जा रही है।
सैलजा ने कहा कि गरीब मरीज न तो निजी अस्पतालों में इसका लाभ उठा पा रहे हैं और न ही इलाज करने वाले डॉक्टरों को उनका भुगतान मिल पा रहा है, जिससे इलाज में काफी दिक्कतें आ रही हैं। सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस योजना से जुड़े डॉक्टरों ने कई बार सरकार से अपनी समस्याओं को उठाया, लेकिन उन्हें हमेशा आश्वासन ही मिला और स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में करीब 1.3 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक हैं, जिनमें से 74 लाख से अधिक कार्ड चिरायु हरियाणा योजना के तहत और 28 लाख से अधिक कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किए गए हैं।
राज्यसभा सांसद ने सरकार से मांग की कि वह आयुष्मान कार्ड धारकों के लाभ को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करे, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में निजी अस्पताल इस योजना का बहिष्कार कर रहे हैं और सरकार इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। शैलजा ने कहा कि सरकार को इस योजना के सच्चे हालात को उजागर करना चाहिए और गरीबों के इलाज में कोई रुकावट न हो, यह सुनिश्चित करना चाहिए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…