India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर हरियाणा की सैनी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का दावा करती है, लेकिन असलियत यह है कि सरकार की लापरवाही के कारण यह योजना गरीबों के लिए एक फांस बनती जा रही है।
सैलजा ने कहा कि गरीब मरीज न तो निजी अस्पतालों में इसका लाभ उठा पा रहे हैं और न ही इलाज करने वाले डॉक्टरों को उनका भुगतान मिल पा रहा है, जिससे इलाज में काफी दिक्कतें आ रही हैं। सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस योजना से जुड़े डॉक्टरों ने कई बार सरकार से अपनी समस्याओं को उठाया, लेकिन उन्हें हमेशा आश्वासन ही मिला और स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में करीब 1.3 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक हैं, जिनमें से 74 लाख से अधिक कार्ड चिरायु हरियाणा योजना के तहत और 28 लाख से अधिक कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किए गए हैं।
राज्यसभा सांसद ने सरकार से मांग की कि वह आयुष्मान कार्ड धारकों के लाभ को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करे, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में निजी अस्पताल इस योजना का बहिष्कार कर रहे हैं और सरकार इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। शैलजा ने कहा कि सरकार को इस योजना के सच्चे हालात को उजागर करना चाहिए और गरीबों के इलाज में कोई रुकावट न हो, यह सुनिश्चित करना चाहिए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Big Breaking : पानीपत के थाना मडलौडा के अंतर्गत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 28 नवंबर को हिसार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL 2025: अंबाला के होनहार क्रिकेटर गुरु जपनीत सिंह को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित और संरक्षण प्राप्त…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Murder News : हरियाणा के झज्जर में मैट सिटी…