Haryana Assembly: 'आपके समय में भी ऐसा हुआ था'', एक्टिंग स्पीकर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुस्सा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्टिंग स्पीकर के पद पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वह पहली बार इस टर्म के बारे में सुन रहे हैं, जबकि प्रोटेम स्पीकर की परंपरा रही है। हुड्डा ने कार्यवाहक अध्यक्ष से सीधे कहा कि वे छह साल विधानसभा और चार बार लोकसभा में रह चुके हैं, लेकिन कभी एक्टिंग स्पीकर का नाम नहीं सुना।
हुड्डा का यह बयान उस समय आया जब विधानसभा में कार्यवाही चल रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्थायी स्पीकर का पद केवल एक दिन के लिए होता है और इससे स्पीकर की कुर्सी का अपमान होता है। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जवाब देते हुए उदाहरण पेश किए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी 2005 और 2009 में एक्टिंग स्पीकर का प्रयोग हुआ था।
सैनी ने कहा कि 10 मार्च 2005 को डॉ. रघुबीर कादियान और 26 अक्टूबर 2009 को कैप्टन अजय सिंह एक्टिंग स्पीकर थे। इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि उस समय विपक्ष को इस पर सवाल उठाने चाहिए थे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक्टिंग स्पीकर और प्रोटेम स्पीकर के बीच कोई कानूनी पेच है, तो उसे सही किया जाना चाहिए।
इस दौरान रघुवीर कादियान ने भी अपनी राय व्यक्त की कि प्रोटेम स्पीकर और एक्टिंग स्पीकर में अंतर है और इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए, क्योंकि लोकसभा में भी प्रोटेम स्पीकर का ही प्रावधान है।
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…