India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat: कांग्रेस विधायक और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर जमकर हमला बोला है। शनिवार को विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बृजभूषण सिंह यह कह रहे थे कि कुश्ती संघ पर उनका पूरा कब्जा है। इस वीडियो को साझा करते हुए विनेश ने बृजभूषण सिंह को खुलेआम गुंडा करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी को भी कटघरे में खड़ा किया।
विनेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री जी, आपकी पार्टी का गुंडा खुलेआम कह रहा है कि कुश्ती इसके कब्जे में है। फिर भी आपकी सरकार सो रही है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। भारतीय जनता पार्टी को तेरे जैसे लोग ही पनाह देते हैं, लेकिन याद रखो, न्याय की चक्की धीरे-धीरे सही लेकिन बारीक पीसती है। तेरा अंत दूर नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने कुश्ती के भविष्य को लेकर बृजभूषण पर तीखा हमला करते हुए कहा, “कुश्ती तेरा अधिकार नहीं था और न कभी रहेगा, हम इसे तेरे जैसे लोगों से बचा लेंगे।”
विनेश का यह बयान तब आया है जब बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया था। हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के बावजूद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
विनेश फोगाट, जो अब कांग्रेस की विधायक हैं, ने पहली बार बृजभूषण सिंह पर इतने कड़े शब्दों में हमला किया है। यह हमला न केवल बृजभूषण के खिलाफ है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की नीति पर भी सवाल खड़े करता है।
पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहने पर हुड्डा ने मनोहर पर साधा निशाना India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shahabad : कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के बस स्टैंड के सामने पेट्रोल…
हार्ट अटैक से हुई थी मौत, गांव में पसरा मातम, 15 महीने पहले गया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Yogendra Rana : असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Phogat Khap Panchayat : किसान आंदोलन को लेकर फोगाट खाप ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : सीलिंग प्लान में चेकिंग के दौरान यमुनानगर पुलिस…