इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (1st T-20 Bangladesh vs England) : बांग्लादेश और इंगलैंड के बीच पहला टी-20 मैच चिटगांव में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। इसके बाद इंगलैंड ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। ज्ञात रहे कि दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। इससे पहले दोनों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेली गई थी जिसमें इंगलैंड की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी इंगलैंड की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान जॉस बटलर और साल्ट ने पहले विकेट के लिए इंगलैंड को 80 रन की जबरदस्त शुरुआत दी। इंगलैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। जबकि बांग्लादेश की तरफ से सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें : ICC Test Bowler Ranking : आर अश्विन बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बॉलर