होम / 1st Test India V/s Bangladesh टीम इंडिया की खराब शुरुआत, पहले सेशन में गिरे तीन विकेट

1st Test India V/s Bangladesh टीम इंडिया की खराब शुरुआत, पहले सेशन में गिरे तीन विकेट

• LAST UPDATED : December 14, 2022

41 रन की आपनिंग के बाद तीन विकेट मात्र 48 रन पर गवां दिए

इंडिया न्यूज, चटगांव 1st Test India V/s Bangladesh : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले सत्र में टीम इंडिया लड़खड़ा गई। चटगांव में शुरू हुए टेस्ट मैच में टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के आपनर केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को संभली शुरुआत देने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 41 रन की साझेदारी की।

इसके बाद भारत ने कम अंतराल के बीच तीन विकेट गवां दिए। इनमें दोनों आपनर के साथ-साथ विराट कोहली का विकेट भी शामिल था। हालांकि चेतेश्वर पुजारा का साथ दे रहे ऋषभ पंत ने तेज पारी खेलते हुए लंच के समय तक टीम इंडिया का स्कोर 85 रन तक पहुंचा दिया।

इस तरह गिरे भारत के तीन विकेट

टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने आए कैप्टन केएल राहुल व शुभमन गिल संभली शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। इस दौरान केएल राहुल 22 व शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पिच पर पहुंचे विराट कोहली मात्र एक रन बनाकर पैविलियन लौट गए। भारत ने अपने पहले तीन विकेट मात्र 48 रन पर गवां दिए थे जिसके बाद टीम मुश्किल में फंसती दिखाई दी।

ऋषभ पंत व पुजारा ने संभाली पारी

48 रन पर तीन विकेट गवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दी लेकिन अनुभवी चेतेश्वर पुजारा व युवा ऋषभ पंत ने टीम को संभाला और लंच तक कोई झटका नहीं लगने दिया । इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर लंच तक तीन विकेट पर 85 रन तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें : India Covid Update Today : भारत में दम तोड़ रहा कोरोना, मात्र 152 नए मामले आए

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT