चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतक, पंत ने खेली 46 रन की तेज पारी
इंडिया न्यूज, चटगांव 1st Test India v/s Bangladesh Day one : भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश दौरे के दौरान चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम को एक सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीय टीम को एक के बाद एक तीन झटके दिए और टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन हो गया।
48 रन पर तीन विकेट गवानें के बाद अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने टीम की पारी को संभाला और भारतीय टीम को झटकों से उभारते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 112 रन पर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया जाब ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हो गए।
पहले सत्र में जहां भारतीय टीम को तीन झटके लगे वहीं दूसरे सत्र में एक जबकि तीसरे सत्र में 2 विकेट गवाए। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाए। चेतेश्वर पुजारा जहां 90 रन बनाकर आउट हुए वहीं श्रेयस 82 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारतीय टीम पांच विकेट पर 278 रन बनाकर मजबूत दिखाई दे रही थी लेकिन दिन की अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल ने अपना विकेट खो दिया। अक्षर पटेल को 14 के स्कोर पर मेहंदी हसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।