इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (1st test Newzealand vs Srilanka Live): न्यूजीलैंड ने अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 2 विकेट से जीत लिया है। टेस्ट मैच के अंतिम दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 258 रन चाहिए थे और उसके 9 विकेट शेष थे। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन यह लक्ष्य दो विकेट शेष रहते हुए जीत लिया। इस तरह से न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच 16 मार्च से शुरू होगा।
दूसरी पारी में श्रीलंका द्वारा दिए गए 286 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय न्यूजीलैंड की टीम ने तीन विकेट 90 रन पर गवा दिए थे और टीम संघर्ष कर रही थी। लेकिन पूर्व कप्तान व मध्य क्रम के अनुभवी खिलाड़ी केन विलिम्सन ने एक छोर संभाले रखा और 121 रन की अविजित पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। केन विलिम्सन और डेरली मिशेल(81) ने चौथे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के पास पहुंचाया। इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।