होम / 2nd ODI India vs Srilanka : श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, क्या भारत लेगा 2-0 की बढ़त

2nd ODI India vs Srilanka : श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, क्या भारत लेगा 2-0 की बढ़त

BY: • LAST UPDATED : January 12, 2023

इंडिया न्यूज, कोलकाता (2nd ODI India vs Srilanka): भारत और श्रीलंका की बीच चल रही मौजूदा सीरीज का दूसरा वनडे मैच कोलकाता में शुरू हो चुका है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। श्रीलंका की टीम इस मैच में पहले मैच की गलती नहीं दोहराना चाहती है।

क्योंकि पहले मैच में भी श्रीलंका कप्तान ने टॉस जीता था लेकिन उस समय उन्होंने गेंदबाजी करने का निर्णय किया था जो गलत साबित हुआ था। इसी कारण जैसे ही श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीता तो उन्होंने बेझिझक बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

सीरीज में अजेय बढ़त चाहेगा भारत

भारत तीन मैच की इस सीरीज का दूसरा मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगा। इसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार है पहले मैच में भारत ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों की क्षेत्रों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराया था।

दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत की अंतिम-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की अंतिम-11

नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant’s knee Surgery : ऋषभ पंत के घुटने की सफल सर्जरी

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT