इंडिया न्यूज, पूणे (2nd T-20 India vs SriLanka): दूसरे टी-20 मैच में मेहमान श्रीलंका की टीम ने मेजबान भारत को 16 रन से हराकर श्रृंखला में एक-एक की बराबरी कर ली है। गत रात्रि खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। जोकि सही साबित नहीं हुआ। श्रीलंका बैटर्स ने शुरू से ही आक्रमक रवैया अपनाते हुए दूसरे ओवर से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
पारी का दूसरा ओवर डालने आए अरशदीप ने 19 रन लुटा दिए। इसके बाद श्रीलंका बैटर्स ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। इस दौरान भारत के सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए।
भारत की तरफ से फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में मात्र 24 रन खर्च करते दो विकेट हासिल किए। इसी के चलते वे सबसे किफायती गेंदबाज रहे। अक्षर के अलावा उमरान मलिक ने श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को आउट किया लेकिन इसके लिए उन्होंने 48 रन लुटा दिए। बैंटिग करने उतरे अक्षर पटेल ने मात्र 31 गेंद पर 65 रन बनाकर भारत की जीत की संभावना जगाई।
206 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। एक समय भारत के 5 विकेट मात्र 57 रन पर गवां दिए। इसके बाद सूर्य कुमार यादव 51 रन, अक्षर पटेल 65 रन व शिवम मावी के 26 रन की बदौलत भारतीय टीम 190 रन बनाने में सफल रही। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच सात जनवरी दिन शनिवार को गुहावटी में खेला जाएगा।
युवा शक्ति इतिहास को बदलने व भविष्य को रचने का रखती है सामर्थ्य : राज्यमंत्री…
सुसाइड से पहले युवक ने थी हेड कॉन्स्टेबल को कॉल, युवक बोला- फोन बेचकर रिश्वत…
बीसवांमील में एटीएम की उखाड़ी छत, लूटने का प्रयास विफल- गैस कटर से काटा गया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bajrang Dass Garg : कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय व्यापार मंडल…
अवैध हथियारों में 3 अवैध पिस्तौल व 8 कारतूस बरामद कोर्ट में पेश कर रिमांड…
झूठी घोषणाएं करने और कागजों का पेट भरने से हरियाणा को नहीं मिलेगी नशा से…